
Hardik Pandya (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में 9 जून को न्यूयॉर्क स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच शानदार मैच खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी है।
बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को 8 विकेट से हराया था जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में USA के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। भारत की ओर से आयरलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। हार्दिक पांड्या ने आयरिश टीम के खिलाफ गेंदबाजी में चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए थे। उनकी इसी गेंदबाजी की वजह से आयरलैंड टीम के ऊपर लगातार दबाव बना हुआ था और वो इस मैच को जीतने में विफल रहे।
भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शानदार मैच खेला गया था जिसमें हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों के साथ धुआंधार प्रदर्शन किया था। उन्होंने पहले गेंदबाजी से पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों को वापस पवेलियन की राह दिखाई थी और फिर बल्लेबाजी से भी कमाल किया था। हार्दिक पांड्या ने 2022 सीजन में पाकिस्तान के खिलाफ ना ही सिर्फ 40 रनों की धुआंधार पारी खेली थी बल्कि उन्होंने विराट कोहली के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी भी की थी।
अब आगामी मैच में भी हार्दिक पांड्या वैसा ही प्रदर्शन दोहराना चाहेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक पांड्या गेंद और बल्ले से कमाल दिखाने में नाकाम रहे थे। हालांकि अनुभवी ऑलराउंडर ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 40* रनों की आक्रामक पारी खेली थी।
पाकिस्तान को हार्दिक पांड्या से बचकर रहना होगा
बांग्लादेश के खिलाफ बेहतरीन ऑलराउंडर ने गेंद से भी कमाल दिखाया था और एक विकेट हासिल किया था। भारत के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत और रोहित शर्मा इस समय काफी अच्छे फॉर्म में है। यह तीनों ही खिलाड़ियों को पाकिस्तान के खिलाफ भी जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है।
भारतीय टीम के लिए एक और अच्छी बात यह है कि आगामी मैच न्यूयॉर्क में खेला जाना है और उन्हें यहां की परिस्थिति के बारे में काफी अच्छी तरह से पता है। तमाम भारतीय फैंस यही चाह रहे होंगे की हार्दिक पांड्या एक बार फिर से वैसा ही प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ करें जैसा उन्होंने 2022 सीजन में किया था।