BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टी20 वर्ल्ड कप 2024: न्यूजीलैंड का आत्मविश्वास है काफी ज्यादा, आधिकारिक वार्म-अप मुकाबलों के लिए टीम ने किया मना

Gary Stead. (Photo by OLI SCARFF/AFP/Getty Images)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है और पिछले काफी समय से तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें आपस में भिड़ेंगी। बता दें, न्यूजीलैंड के पास यह ऑप्शन था कि वो आईसीसी द्वारा वार्म-अप मुकाबले खेल सकते थे लेकिन उन्होंने इस फैसले को नजरअंदाज कर दिया है। न्यूजीलैंड टीम का मानना है कि वो वार्म-अप मुकाबलों की जगह ग्रुप मैच पर ज्यादा फोकस करेंगे।

न्यूजीलैंड के ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में भी भाग ले रहे हैं। यही नहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी थे जिन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड का मानना है कि वेस्टइंडीज में उनकी टीम को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।

ESPNक्रिकइंफो के मुताबिक गैरी स्टीड ने कहा कि, ‘वेस्टइंडीज शुरुआत करने के लिए काफी मुश्किल जगह है। यह किसी के लिए भी आसान नहीं है कि त्रिनिदाद और टोबेगो में सब एक साथ एक ही समय पर रहे। हमारे लिए वार्म-अप मैच नहीं है। हमारे टीम कैसे कई खिलाड़ी है जो पिछले दो महीनों से आईपीएल में भाग ले रहे हैं और कुछ खिलाड़ी अभी पाकिस्तान दौरे से वापस आए हैं।

हमारी टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो काफी अनुभवी है और उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी पहला भाग लिया हुआ है। इसलिए हम उन खिलाड़ियों के ऊपर भरोसा जता रहे हैं और यह भी कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा ट्रेनिंग में भाग ले। हम पहले मैच से ही विरोधी टीम के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहे हैं और उन्हें दबाव में डालना चाह रहे हैं।’

नई टीमों के खिलाफ भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहेंगे: गैरी स्टीड

गैरी स्टीड ने आगे कहा कि, ‘दो ऐसे भी खिलाड़ी है जिन्होंने इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं लिया है। इसे देखकर कहा जा सकता है कि हमारी टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी है और उनके पास इस टूर्नामेंट में खेलने का पहले से काफी अनुभव है। हमारे ग्रुप में कुछ ऐसी भी टीमें हैं जो नई है। हम उनके खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे और अपनी योजना के तहत खेलेंगे।’

बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में न्यूजीलैंड को ग्रुप सी में रखा गया है। इस ग्रुप में वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी भी है। सभी टीमों ने पिछले कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी टूर्नामेंट में सभी अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

Exit mobile version