क्रिकेट खेल में खिलाड़ी के रूप में एक फील्डर का काफी महत्वपूर्ण योगदान होता है। अगर कोई खिलाड़ी फील्डिंग में अपनी छाप छोड़ दे तो वो विरोधी टीम के बल्लेबाजों के ऊपर काफी दबाव डाल सकता है और इससे उसकी टीम को काफी मदद मिल सकती है।
क्रिकेट में ऐसे कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने फील्डिंग से बहुमूल्य योगदान दिया है और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। इस समय खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हमें ऐसा ही देखने को मिला है। आज हम आपको बताते हैं टॉप 10 फील्डर के बारे में जिनका Throwing Arm काफी मजबूत है और उन्होंने इस समय खेले जा रहे हैं आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी काफी अच्छी फील्डिंग की है।
10- लोगन वैन बीक (नीदरलैंड)
Logan Van Beek (Pic SOurce-Twitter)
लोगन वैन बीक नीदरलैंड के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक है। यही नहीं लोगन वैन बीक नीदरलैंड के सबसे अच्छे फील्डर भी है। अगर गेंद उनके पास गई है तो बल्लेबाज भी रन लेने से पहले काफी बार सोचते हैं।
ऐसे कई मुकाबले हैं जो लोगन वैन बीक ने फील्डिंग से अपनी टीम को जिताए हैं। उनका थ्रोइंग हाथ सच में जबरदस्त है।
9- शादाब खान (पाकिस्तान)
Shadab Khan (Photo Source: Twitter)
अनुभवी ऑलराउंडर शादाब खान इस समय के पाकिस्तान के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने क्रिकेट फील्ड में कई अविश्वसनीय कैच पकड़े हैं। यही नहीं उन्होंने जबरदस्त फील्डिंग करते हुए अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
8- राशिद खान (अफगानिस्तान)
Rashid Khan (Photo Source: Getty Images)
अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में गिना जाता है। वो गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं।
इस समय खेले जा रहे आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हमें ऐसा ही देखने को मिला है। उन्हें हमेशा ही क्रिकेट फील्ड पर अपना शत प्रतिशत देते हुए देखा गया है।
7- निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज)
Nicholas Pooran (Photo Source: Twitter)
निकोलस पूरन को या तो विकेटकीपिंग करते हुए देखा जाता है या बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग करते हुए। बाउंड्री लाइन के पास निकोलस ने कई अविश्वसनीय कैच पकड़े हैं और उन्होंने अपनी शानदार फील्डिंग से कई रनआउट भी किए हैं। उनका थ्रोइंग हाथ काफी मजबूत भी है और अगर उनके पास गेंद गई है तो विरोधी टीम के बल्लेबाज दूसरा रन लेने में काफी झिझकते हैं।
6- लियम लिविंगस्टोन (इंग्लैंड)
Liam Livingstone (Photo source: X)
लियम लिविंगस्टोन बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी और फील्डिंग से भी मैच का रुख पूरी तरह से बदलने का दम रखते हैं। उन्होंने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए अपनी टीम के लिए काफी रन रोके हैं और कई रनआउट भी किए हैं।
5- एडन मार्करम (दक्षिण अफ्रीका)
Aiden Markram (Photo Source: X)
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है। उन्होंने भी फील्डिंग में हमेशा ही अपनी छाप छोड़ी है। मार्करम का बल्ला भले ही पिछले कुछ समय से खामोश रहा हो लेकिन फील्डिंग में वो हमेशा ही फॉर्म में नजर आए हैं।
मार्करम का थ्रो हमेशा ही काफी सटीक रहा है और उन्होंने कई खिलाड़ियों को रनआउट भी किया है।
4- ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड)
glenn philips (pic source-twitter)
ग्लेन फिलिप्स को इस समय के दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर में गिना जाता है। चाहे ग्लेन फिलिप्स विकेटकीपिंग कर रहे हो या फील्डिंग कर रहे हो उन्होंने हमेशा ही इस कार्य में अपना शत प्रतिशत दिया है।
ग्लेन का थ्रो भी हमेशा सटीक रहा है और उनकी फील्डिंग की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। वो इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है।
3- ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया)
Glenn Maxwell. (Photo Source: Getty Images)
ग्लेन मैक्सवेल दुनिया के सबसे सफल फील्डर में से एक है। ग्लेन फिलिप्स की तरह उनकी भी फील्डिंग की चर्चा पूरी दुनिया में काफी ज्यादा होती है।
सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ही नहीं बल्कि फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में भी ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी छाप छोड़ी है और कई खिलाड़ियों का शानदार कैच पकड़ा है। यही नहीं उनके सटीक थ्रो की भी कई लोगों ने जमकर प्रशंसा की।
2- विराट कोहली (भारत)
Virat Kohli (Pic Source-Instagram)
विराट कोहली भारत के ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक है। उनकी फिटनेस की तमाम लोगों ने हमेशा ही जमकर प्रशंसा की है। जब भी गेंद विराट कोहली के पास आती है विरोधी टीम के खिलाड़ी दूसरे रन लेने की कोशिश भी नहीं करते हैं।
विराट कोहली ने हवा में उछल कर भी कई अविश्वसनीय कैच पकड़े हैं। ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली को अपना आदर्श मानते हैं।
1- रवींद्र जडेजा (भारत)
Ravindra Jadeja (Image Credit- Twitter)
रवींद्र जडेजा इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। वो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फील्डर की सूची में भी टॉप पर रहे हैं। चाहे कैच की बात हो या थ्रो की जडेजा ने हमेशा हर डिपार्टमेंट में अपनी छाप छोड़ी है।
यही नहीं इस बेहतरीन खिलाड़ी ने बाउंड्री लाइन के पास भी काफी अच्छी फील्डिंग की है और कई फैंस का दिल जीता है।