India Team (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 2 जून से हो रही है। तमाम लोग इस शानदार टूर्नामेंट का पिछले काफी समय से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बता दें, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों ने अपने पहले ट्रेनिंग सेशन का जमकर लुफ्त उठाया। सभी खिलाड़ियों को फुट वॉली खेलते हुए देखा गया। यही नहीं कुछ खिलाड़ी रनिंग करते हुए भी नजर आए। टीम के खिलाड़ी न्यूयॉर्क की परिस्थिति को अच्छी तरह से समझने की कोशिश कर रहे हैं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इसके कैप्शन पर लिखा कि, ‘सुहाना मौसम, अच्छी Vibe और थोड़ा Foot Volley.’
यह रही भारतीय खिलाड़ियों के अभ्यास की वीडियो:
📍 New York
Bright weather ☀️, good vibes 🤗 and some foot volley ⚽️
Soham Desai, Strength & Conditioning Coach gives a glimpse of #TeamIndia‘s light running session 👌👌#T20WorldCup pic.twitter.com/QXWldwL3qu
— BCCI (@BCCI) May 29, 2024
भारतीय टीम ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 सीजन को महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में अपने नाम किया था। अब शानदार टूर्नामेंट की ट्रॉफी को टीम अपने नाम एक बार फिर से करना चाहेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। भारतीय टीम पाकिस्तान, USA, आयरलैंड और कनाडा के साथ ग्रुप A में है।
भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। भले ही भारतीय टीम के ग्रुप में USA और कनाडा जैसी एसोसिएट टीमें है लेकिन उन्हें हल्के में बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता है। बता दें, हाल ही में USA ने तीन मैच की टी20 सीरीज में बांग्लादेश को 2-1 से हराया था। अब आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी USA टीम अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेगी।