Dawid Malan. (Image Source: ECB X)
इंग्लैंड के अनुभवी खिलाड़ी डेविड मलान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास ले लिया है। बता दें, डेविड मलान हमेशा से ही इंग्लैंड के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक रहे हैं।
मलान ने साल 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था और सिर्फ 7 साल में उन्होंने इसे अलविदा भी कह दिया। हालांकि अपने छोटे से करियर में इस खिलाड़ी ने कई ऐसे रिकॉर्ड बनाए जो किसी भी खिलाड़ी को हासिल करना बहुत ही मुश्किल होता है। डेविड मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 मैच खेले। मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 8 शतक लगाए। मलान ने 22 टेस्ट में 1074 रन बनाए हैं जबकि 30 वनडे मैच में उनके नाम 1450 रन है। जहां एक तरफ टेस्ट में डेविड मलान ने सिर्फ एक शतक जड़ा है वहीं दूसरी ओर वनडे में उनके नाम 6 शतक है।
62 टी20 मुकाबलों में मलान ने 36.38 के औसत और 132.49 के स्ट्राइक रेट से 1892 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में भी एक शतक बनाया है और उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 106 रन का है। मलान दुनिया के इकलौते बल्लेबाज रहे जो टी20 रैंकिंग में 900 से ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने में कामयाब रहे। विराट कोहली ने भी टी20 रैंकिंग में लंबे वक्त तक नंबर 1 पोजिशन पर कब्जा कायम किया हुआ था लेकिन उनकी सर्वाधिक रेटिंग 897 थी।
मलान ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास
The Times से बात करते हुए मलान ने कहा कि, ‘व्हाइट गेंद फॉर्मेट में मैंने अपनी ओर से हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। टेस्ट क्रिकेट ने मुझे काफी चीजों के बारे में बताया है। मुझे इस बात का काफी अफसोस रहेगा कि टेस्ट फॉर्मेट में मैं अपनी छाप नहीं छोड़ पाया। यह प्रारूप सच में काफी मुश्किल रहा है और आप लगातार 5 दिन क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं। चौथे या पांचवें टेस्ट से मेरे प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली थी लेकिन मैंने कभी भी हार नहीं मानी और अपनी टीम की ओर से हमेशा ही जबरदस्त प्रदर्शन किया।’
भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से इस खिलाड़ी ने संन्यास ले लिया हो लेकिन डेविड मलान फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भी काफी नजदीक है और इंग्लैंड को डेविड मलान की कमी काफी खलने वाली है।