Skip to main content

ताजा खबर

टी20 वर्ल्ड कप: जाने भारत की सर्वश्रेष्ठ XI के बारे में

Rohit Sharma and MS Dhoni (Image Source: Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। इस शानदार टूर्नामेंट का पहला संस्करण दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था जिसको भारत ने अपने नाम किया था। हालांकि इसके बाद भारत ने फिर से टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम नहीं किया है।

हालांकि अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 को भारतीय टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम जबरदस्त प्रदर्शन करके इस शानदार टूर्नामेंट को एक बार फिर से जरूर अपने नाम करना चाहेगी। आज हम आपको बताते हैं टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की भारत की सर्वश्रेष्ठ XI:

1- रोहित शर्मा

Rohit Sharma, Gautam Gambhir. (Photo by Hamish Blair/Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा का प्रदर्शन अभी तक इस प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 संस्करण के सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई थी। हालांकि सेमीफाइनल में उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

रोहित शर्मा ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे ज्यादा मैच खेले हैं और वह अपने देश की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित शर्मा ने 39 मुकाबलों में 127 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 963 रन बनाए हैं।

2- गौतम गंभीर

Virat Kohli and Gautam Gambhir (Pic Source-Twitter)

गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले चार संस्करण में भाग लिया था। उन्होंने टूर्नामेंट के 21 मुकाबलों में 118 के स्ट्राइक रेट से 524 रन बनाए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की थी जिसमें गौतम गंभीर ने भी बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने उस संस्करण में 7 मैच में तीन अर्धशतक की बदौलत 227 रन बनाए थे।

पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल में गौतम गंभीर ने 54 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली थी जिसकी वजह से टीम ने 20 ओवर्स में 157 रन बनाए थे और उसके बाद टीम ने जीत दर्ज की थी।

3- सुरेश रैना

Suresh Raina. (Photo by Quinn Rooney/Getty Images)

सुरेश रैना ने भारत के लिए 2015 से 2018 तक खेला था और इस बीच उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के पांच संस्करणों में भाग लिया था। सुरेश रैना ने 26 मुकाबलों की 21 पारियों में 130.17 के स्ट्राइक रेट से 453 रन बनाए थे। वो भारत के पहले बल्लेबाज के जिन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में शतक जड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंट लूसिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2010 के ग्रुप मैच में सुरेश रैना ने 60 गेंदों में 101 रनों की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी। भले ही भारतीय टीम का प्रदर्शन उस संस्करण में इतना अच्छा ना रहा हो लेकिन सुरेश रैना ने पांच मैच में 146 के स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए थे।

4- विराट कोहली

Virat Kohli (Pic SOurce-Twitter)

रोहित शर्मा के साथ-साथ विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के पांच संस्करणों में हिस्सा लिया है और वो इस शानदार टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है।

टी20 वर्ल्ड कप 2014 में विराट कोहली ने 6 मैच में 129.14 के स्ट्राइक रेट से 319 रन बनाए थे। उन्होंने उस संस्करण में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।

5- युवराज सिंह

Yuvraj Singh and Zaheer Khan (Image Source: Twitter)

युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 में भारतीय टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ करो या मरो मुकाबले में युवराज सिंह ने मात्र 12 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। यह 2023 तक टी20 का सबसे तेज अर्धशतक था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डरबन में खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 30 गेंदों में 70 रन बनाए। उनकी बल्लेबाजी की वजह से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 15 रनों से हराया।

6- महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर और कप्तान)

MS-Dhoni of India scored 91 not out against Bangladesh in the first ODI in Dhaka, 2007. (Photo Source: Getty Images)

महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप के छह संस्करण में की। धोनी की कप्तानी में ही भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2007 को अपने नाम किया था। यही नहीं इसके बाद धोनी को लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट का कप्तान नियुक्त किया गया था।

टी20 वर्ल्ड कप में महेंद्र सिंह धोनी ने 33 मुकाबलों में 123 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 529 रन बनाए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए 2007 संस्करण के फाइनल में धोनी ने काफी अच्छी कप्तानी की थी और अपनी टीम के जीत में बहुमूल्य योगदान भी दिया था।

7- इरफान पठान

Irfan Pathan. (Photo via Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इरफान पठान भारतीय टीम के की गेंदबाज थे। फाइनल में भी उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी को वापस पवेलियन की राह दिखाई थी। इरफान पठान ने टी20 वर्ल्ड कप के तीन संस्करण में भाग लिया है और 15 मैच में 16 विकेट झटके हैं।

8- रविचंद्रन अश्विन

Ravichandran Ashwin. (Photo Source: Instagram/Ravi Ashwin)

रविचंद्रन अश्विन का प्रदर्शन भी इस टूर्नामेंट में जबरदस्त रहा है। टी20 वर्ल्ड कप 2014 में रविचंद्रन अश्विन ने 6 मैच में 11 विकेट झटके थे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में रविचंद्रन अश्विन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने हाशिम अमला, एबी डी विलियर्स और फाफ डु प्लेसिस को आउट किया था।

अभी तक अश्विन ने टी20 से संन्यास की घोषणा नहीं की है लेकिन उनका टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलना काफी मुश्किल दिख रहा है।

9- अमित मिश्रा

Amit Mishra. (Photo by Scott Barbour/Getty Images)

अमित मिश्रा ने टी20 वर्ल्ड कप 2014 में भारत की ओर से भाग लिया था और काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। अमित मिश्रा ने 6 मैच में 10 विकेट अपने नाम किए थे और वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पर थे।

अमित मिश्रा ने पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ काफी अच्छी गेंदबाजी की थी। यही नहीं उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ग्रुप मैच में चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए थे।

10- आरपी सिंह

RP Singh of India. (Photo by Clive Rose/Getty Images)

टी20 वर्ल्ड कप 2007 में आरपी सिंह ने भी गेंदबाजी से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने उस संस्करण में साथ मैच में 12 विकेट अपने नाम किए थे।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए मैच में आरपी सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 13 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे। यही नहीं उन्होंने फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट झटके थे।

11- आशीष नेहरा

Ashish Nehra. (Photo by Christopher Lee-ICC/ICC via Getty Images)

आशीष नेहरा ने अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप 2010 संस्करण में खेला था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने चार ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 49 रनों से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन नेहरा ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी की थी और चार ओवर में 32 रन देखकर दो विकेट हासिल किए थे।

আরো ताजा खबर

मार्को यानसेन की नो बॉल को देख फैंस को आई मोहम्मद आमिर की याद, स्पॉट फिक्सिंग से जुड़ा है मामला

Marco Jansen (Photo Source: X)दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच जारी टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान दक्षिण...

IND vs AUS: बल्लेबाजों ने किया निराश, भारत की दूसरी पारी 157 रन पर सिमटी, 16 रन के अंदर गंवाए चार विकेट

IND vs AUS (Photo Source: X)भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। भारत ने...

SA vs PAK 2024-25: टखने की चोट की वजह से सैम अयूब 6 हफ्ते तक नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट 

Saim Ayub (Image Credit- Twitter X)केपटाउन में जारी दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो जहां पाकिस्तान को साउथ अफ्रीकी...

पाकिस्तान क्रिकेट के क्या ही कहने, रनआउट ऐसा जिसको देख आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Pakistan Cricket (Pic Source-X)क्रिकेट खेल की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। चाहे कोई भी देश हो हर खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करते हुए ही राष्ट्रीय...