Sanju Samson And Rohit (Image Credit- Instagram)
हाल ही में टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था, जहां इस टीम का Sanju Samson भी हिस्सा थे। भले ही पूरे टूर्नामेंट में संजू को एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी काफी खुश है। जहां हाल ही में संजू ने एक इंटरव्यू में अपने दिल की बात कही है और साथ ही कुछ बड़े खुलासे भी किए हैं।
लोगों का समर्थन मिलने पर बोले Sanju Samson
इस इंटरव्यू के दौरान Sanju Samson ने फैन्स से मिल रहे समर्थन को लेकर भी बात, इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दे डाला। संजू ने कहा कि- मुझे पूरे देश से फैन्स का साथ मिला, साथ ही Malayalis के अलावा मुझे न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज से भी लोगों का समर्थन मिला और ये काफी ज्यादा शानदार था मेरे लिए। साथ ही संजू ने कहा कि मेरी इच्छा थी कि मैं अपना आखिरी वनडे वर्ल्ड कप खेलूं, लेकिन टीम में शामिल होने और टी-20 विश्व कप जीतने के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि ये आसान काम नहीं था।
Sanju Samson अभी भी टी20 वर्ल्ड कप के बारे में सोच रहे हैं
*Sanju Samson बोले- पिछले 3-4 महीने मेरे करियर के लिए काफी शानदार रहे हैं।
*वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा बनना सपना पूरा होने जैसा था, जो 3-4 साल पहले देखा था-संजू।
*संजू ने कहा कि- श्रीलंका के खिलाफ मैं उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाया।
*वैसे इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया से अभी तक कुल 16 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं।
मुंबई से ये खास पोस्ट शेयर किया था Sanju Samson ने
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
कप्तान रोहित के साथ संजू की तस्वीर
A post shared by Sanju V Samson (@imsanjusamson)
हाल ही में सुपर फ्लॉप साबित हुए था ये खिलाड़ी
कुछ समय पहले ही टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 3-0 से टी20 सीरीज जीती थी, जहां इस सीरीज में संजू सैमसन भी खेले थे। वहीं इस सीरीज के 2 मैचों में संजू को मौका मिला था, लेकिन दोनों ही मैचों में इस खिलाड़ी ने सुपर फ्लॉप प्रदर्शन किया था। जहां संजू दूसरे टी20 और तीसरे टी20 मैच में भी शून्य पर आउट हुए थे, जिसके बाद फैन्स ने उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर Troll किया था। अब जल्द ही संजू अपनी Kerala टीम से घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे।