T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter X)
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में 2 जून से 29 तक खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबला 26 और 27 जून को त्रिनिदाद और गयाना में खेला जाएगा। वहीं फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। आपको बता दें टूर्नामेंट के शेड्यूल बनाने में बड़ी गलती देखने को मिली है, जिसके चलते फाइनल खेलने वाली टीम को नुकसान झेलना पड़ सकता है। आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
दूसरा सेमीफाइनल खेलने वाली टीम को होगी ये परेशानी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल मैच में केवल एक दिन का गैप है। अगर दूसरा सेमीफाइनल मैच अगर मौसम या किसी अन्य कारणों के चलते रिजर्व डे के दिन खेला जाता है तो फाइनल खेलने वाली किसी एक टीम को 24 घंटे से भी कम में मैच खेलना पड़ेगा।
क्योंकि दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम को गयाना से बारबाडोस जाना होगा, जो एक-दूसरे से करीबन 900 किमी दूर है। ऐसा हो सकता है कि टीम इंडिया दूसरा सेमीफाइनल खेलें। क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक टॉप-4 में क्वालिफाई करने पर भारतीय टीम 27 जून को दूसरा सेमीफाइनल खेल सकती है।
रिजर्व डे को लेकर हो रहे हैं विवाद
जून में कैरेबियाई देशों में गर्मी होती है, जिसके चलते बारिश की काफी ज्यादा संभावना है। जिसके चलते ही आईसीसी और क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे निर्धारित किए गए हैं।
आईसीसी ने मार्च में बोर्ड मीटिंग के बाद मीडिया रिलीज में लिखा था, मीटिंग के दौरान यह भी पुष्टि की गई कि आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे निर्धारित होंगे। लेकिन रिजर्व डे को लेकर इस वक्त विवाद शुरू हो गए हैं।
पिछले कुछ आईसीसी इवेंट्स में दूसरे सेमीफाइनल और फाइनल के बीच दो दिनों का गैप रखा गया था। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में दूसरा सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 नवंबर को था। वहीं फाइनल मैच 19 नवंबर को आयोजित किया गया था।