T20 World Cup 2024 (Image Credit- Twitter)
टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्काॅटलैंड और पापुआ न्यू गिनी (PNG) क्रमश: यूरोप और ईस्ट एशिया पैसिफिक को होस्ट करने के लिए तैयारी कर रही हैं। गौरतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और अमेरिका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा।
साथ ही बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लि क्वालिफाई करने के लिए क्वालिफिकेशन राउंड साल 2022 से ही शुरू हो चुके हैं, तो वहीं इस बार कुल 20 टी-20 क्रिकेट के इस महाकुंभ में भाग लेती हुई नजर आएंगी।
रीजनल फाइनल हो चुके हैं शुरू
बता दें कि यूरोप रीजन का फाइनल स्काॅटलैंड में 20-28 जुलाई के बीच खेला जाएगा, जिसमें जर्मनी, डेनमार्क, आयरलैंड, इटली और जर्सी की टीमें शामिल होंगी। साथ ही बता दें कि इन टीमों में दो शानदार प्रदर्शन करने वाली टीमों के बीच यूरोप रीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा।
दूसरी ओर टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में क्वालिफाई करने के लिए ईस्ट एशिया पैसिफिक (EAP) का फाइनल 21-29 जुलाई के बीच खेला जाएगा। तो वहीं जापान, पापुआ न्यू गिनी, फिलिपींस और वानाटू टीमों में से किसी दो टीमों के बीच इस रीजन का फाइनल खेल जाएगा।
तो वहीं रीजनल फाइल मैचों को लेकर स्काॅटलैंड क्रिकेट के प्रदर्शन प्रमुख टाॅबी बैली ने कहा- ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजनल फाइनल की मेजबानी करना क्रिकेट स्कॉटलैंड के लिए एक शानदार अवसर का मौका प्राप्त करता है। हम अब तक के सबसे बड़े यूरोपीय क्षेत्रीय आयोजनों में से एक की मेजबानी करने की आशा कर रहे हैं।
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए साल 2023 में होने वाले क्षेत्रीय फाइनल का फुल शेड्यूल:
यूरोप (2 क्वालिफाइंग टीम)
20-28 जुलाई- स्काॅटलैंड
ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, जर्सी और स्काॅटलैंड
ईस्ट एशिया पैसिफिक (1 क्वालिफाइंग टीम)
21-29 जुलाई- पापुआ न्यू गिनी
जापान, पापुआ न्यू गिनी, फिलिपींस और वानाटू
अमेरिका (1 क्वालिफाइंग टीम)
30 सितंबर से 7 अक्टूबर- बर्मूडा
बर्मूडा, कनाडा, सायमन आइसलैंड और पनामा
एशिया (2 क्वालिफाइंग टीम)
समय व तारीख की घोषणा होना बाकी
बहरीन, हाॅन्गकाॅन्ग, नेपाल, ओमान, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात और सब रीजनल ग्रुप क्वालिफायर ए की विजेता व सब रीजनल क्वालिफायर ग्रुप बी की विजेता