BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आयरलैंड ने खेला बड़ा दांव…! Paul Stirling को सौंपी White-Ball क्रिकेट की कप्तानी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले आयरलैंड ने खेला बड़ा दांव…! Paul Stirling को सौंपी White-Ball क्रिकेट की कप्तानी

#image_title

Paul Stirling (Photo Source: X/Twitter)

Paul Stirling: क्रिकेट की पूरी दुनिया इस वक्त आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोमांच का मजा ले रही है। आयरलैंड क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 के क्वालीफायर राउंड का हिस्सा थी। लेकिन टीम वहां अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं दिखा पाई और टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई। लेकिन टीम ने आगामी चार सालों में होने वाले व्हाइट-बॉल टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है। आयरलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को व्हाइट-बॉल क्रिकेट का परमानेंट कप्तान नियुक्त कर दिया है।

मैं इसे हल्के में नहीं लूंगा- Paul Stirling

एंड्रयू बालबर्नी के कप्तानी छोड़ने के बाद जुलाई में पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) को अंतरिम कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया था। स्टर्लिंग अब तक सभी फॉर्मेट को मिलाकर 22 मैचों में आयरलैंड की कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें 6 वनडे और 16 टी-20 मैच शामिल है। क्रिकबाज की रिपोर्ट के मुताबिक व्हाइट-बॉल कप्तान बनने के बाद पॉल स्टर्लिंग का कहना है, ‘आयरलैंड के लिए खेलना मेरे लिए हमेशा गर्व रहा है और परमानेंट व्हाइट-बॉल कप्तान होना मेरे लिए एक ऐसी चीज है जिसे मैं हल्के में नहीं लेता।’

पॉल स्टर्लिंग को आयरलैंड का स्थायी तौर पर ह्वाइट बॉल कप्तान बनाया गया #PaulStirling #IrelandCricket #Captain #Ireland #CrictrackerHindi pic.twitter.com/WzzC0pgFjy

— CricTracker Hindi (@ct_hindi) October 31, 2023

हेड कोच हेनरिक मलान और कोचिंग स्टॉफ के बारे में बात करते हुए पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने कहा, ‘अंतरिम कप्तान के रूप में पिछले कुछ महीनों में हेनरिक मलान और कोचिंग स्टॉफ के साथ काम करने में मुझे बहुत मजा आया है लेकिन हम सभी जानते हैं कि अगले चार सालों में हमारे पास संभावित रूप से तीन वर्ल्ड कप हैं और काम अब शुरू होता है।’

यह भी पढ़े- PAK vs BAN: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से रौंद कर सेमीफाइनल की उम्मीद रखी जिंदा, शाकिब की सेना वर्ल्ड कप से बाहर

वनडे फॉर्मेट है पॉल स्टर्लिंग का फेवरेट

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने आगे बात करते हुए बताया कि वनडे उनका पसंदीदा फॉर्मेट है, और वह 2027 में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित है। ‘मैंने हाल ही में कहा था कि वनडे क्रिकेट मेरा पसंदीदा फॉर्मेट है और जब 50 ओवर का वर्ल्ड कप चल रहा है तो उसे देखना वास्तव में मेरे लिए एक प्रेरणा रहा है। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सकें कि हम 2027 में अगले आयोजन में वहां मौजूद है। हम दिसंबर में होने वाली अगली सीरीज में इस अभियान का शानदार शुरूआत करने का प्रयास करेंगे।’

Exit mobile version