Skip to main content

ताजा खबर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024: भारत-पाक मैच के दौरान इमरान खान को रिलीज करने का बैनर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 भारत-पाक मैच के दौरान इमरान खान को रिलीज करने का बैनर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Imran Khan (Pic Source-X)

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मैच में भारत ने न्यूयॉर्क स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया। इस मैच में भारत की ओर से गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहं पाकिस्तान के बल्लेबाज भारत के खिलाफ बुरी तरह फेल रहे।

गौरतलब है कि, मुकाबले के दौरान ‘रिलीज इमरान खान’ का बैनर भी देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो 2018 से 2022 तक इस महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे। उन्हें 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।

Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को पाकिस्तान की एक ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को राज्य उपहार की आय घोषित करने में विफल रहने के लिए दोषी करार दिया था। उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने फैसले के जवाब में पहले ही देश के सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी है।

इस कड़ी में उन्हें रिलीज करने के संदेश का एक बैनर आसमान में एयरक्रॉफ्ट के जरिए लहराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ।

यह रही वीडियो:

भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया

मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, ऋषभ पंत ने भारत की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की, लेकिन मिडिल ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 31 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी को 44 गेंदों में पूरा किया। कप्तान बाबर आजम ने 13 रन बनाए।

उस्मान खान और फखर ज़मान ने भी 13 रन बनाए। इमाद वसीम ने 15 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।

আরো ताजा खबर

मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!

T20 World Cup 2026 (image via getty) शनिवार, 20 दिसंबर को, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की सिलेक्शन कमेटी उस टीम को चुनेगी जो अगले साल...

IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान

Kapil Dev and Gautam Gambhir (image via getty) 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाले कप्तान कपिल देव ने कहा कि गौतम गंभीर भारतीय टीम के मैनेजर बन सकते हैं, लेकिन कोच...

IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल

IND vs SA: Shubman Gill (image via getty) भारतीय उप-कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांचवें और आखिरी टी20आई मैच से पहले टीम इंडिया के साथ अहमदाबाद पहुंचे, लेकिन...

19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

morning news headlines (image via getty) 1. SMAT 2025: फाइनल में झारखंड ने हरियाणा को 69 रनों से हराया, ईशान किशन ने ठोका शतक जारी सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी के...