Imran Khan (Pic Source-X)
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के महत्वपूर्ण मैच में भारत ने न्यूयॉर्क स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 रनों से हराया। इस मैच में भारत की ओर से गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहं पाकिस्तान के बल्लेबाज भारत के खिलाफ बुरी तरह फेल रहे।
गौरतलब है कि, मुकाबले के दौरान ‘रिलीज इमरान खान’ का बैनर भी देखने को मिला, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें, इमरान खान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री हैं जो 2018 से 2022 तक इस महत्वपूर्ण पद पर कार्यरत थे। उन्हें 3 साल की जेल की सजा सुनाई गई है।
Reuters की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान खान को पाकिस्तान की एक ट्रायल कोर्ट ने पाकिस्तान के चुनाव आयोग को राज्य उपहार की आय घोषित करने में विफल रहने के लिए दोषी करार दिया था। उनकी राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने फैसले के जवाब में पहले ही देश के सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर दी है।
इस कड़ी में उन्हें रिलीज करने के संदेश का एक बैनर आसमान में एयरक्रॉफ्ट के जरिए लहराया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हुआ।
यह रही वीडियो:
Release Imran Khan display over the stadium #IndvPak. pic.twitter.com/JekPJlwodM
— Ihtisham Ul Haq (@iihtishamm) June 9, 2024
भारत ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराया
मुकाबले की बात की जाए तो पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 119 रन बनाए। टीम की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई थी और विराट कोहली चार रन बनाकर आउट हो गए थे। यही नहीं कप्तान रोहित शर्मा भी बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 13 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। हालांकि, ऋषभ पंत ने भारत की ओर से काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 31 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 42 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। ऋषभ पंत के अलावा अक्षर पटेल ने 20 रनों का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम ने शुरुआत तो काफी अच्छी की, लेकिन मिडिल ओवर्स में भारतीय गेंदबाजों ने टीम की वापसी कराई। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। टीम की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 31 रनों की पारी खेली। हालांकि, उन्होंने अपनी इस पारी को 44 गेंदों में पूरा किया। कप्तान बाबर आजम ने 13 रन बनाए।
उस्मान खान और फखर ज़मान ने भी 13 रन बनाए। इमाद वसीम ने 15 रनों का योगदान दिया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट हासिल किया।