Mohammad Shami. (Image Source: Getty Images)
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत जून महीने से हो रही है। यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा। हालांकि इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लग सकता है। भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।
दरअसल मोहम्मद शमी के घुटने की सर्जरी हाल ही में हुई है और उन्हें ठीक होने में अभी थोड़ा समय लगेगा। इस घुटने की सर्जरी की वजह से मोहम्मद शमी इंडियन प्रीमियर लीग 2024 से भी बाहर हो चुके हैं। हालांकि अब उनका खेलना टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी काफी मुश्किल लग रहा है।
आज हम आपको बताते हैं से तीन खिलाड़ियों के बारे में जिनको आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।
1- आकाश दीप
Akash Deep (Photo Source: Twitter)
आकाश दीप का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है। यही वजह है कि इस युवा खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम में शामिल किया गया। आकाश दीप ने इस मैच में काफी अच्छी गेंदबाजी की और पहली पारी में तीन विकेट हासिल किए।
आकाश दीप के भारतीय घरेलू करियर की बात की जाए तो उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 31 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 107 विकेट हासिल किए हैं। यही नहीं लिस्ट A में उन्होंने 28 मैच में 42 विकेट अपने नाम किए हैं। टी20 में आकाश ने 41 मैच में 48 विकेट झटके है।
आकाश दीप को अगर यहां से भारतीय टीम की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार मौके मिलते हैं तो उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी खेलते हुए देखा जा सकता है।
2- भुवनेश्वर कुमार
Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Getty Images)
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के एक समय के सबसे महत्वपूर्ण तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। भुवनेश्वर कुमार के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का भी काफी अनुभव है।
बता दें, टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने काफी अच्छी गेंदबाजी की है। उन्होंने अभी तक 270 टी20 मैच खेले हैं जिसमें भुवनेश्वर ने 288 विकेट झटके हैं। 173 लिस्ट A में मैच में 219 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने अपने नाम किए है। 72 फर्स्ट क्लास मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार के नाम 231 विकेट है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी भुवनेश्वर कुमार ने अपनी छाप छोड़ी है। भुवनेश्वर कुमार ने 122 वनडे मैच में 141 विकेट झटके है जबकि अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में उनके नाम 87 मुकाबलों में 90 विकेट है। पिछले कुछ समय से भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन भारतीय घरेलू क्रिकेट में काफी अच्छा रहा है और अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2014 विश्व में सबसे सही विकल्प हो सकते हैं।
3- मुकेश कुमार
Mukesh Kumar (Photo Source: Twitter)
मुकेश कुमार का प्रदर्शन भी भारतीय घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त रहा है। यही नहीं उनके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी काफी अनुभव है। मुकेश कुमार ने अंतरराष्ट्रीय टी20 फॉर्मेट में 14 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए हैं।
भारतीय टीम की ओर से मुकेश कुमार को पिछले काफी समय से लगातार मौके मिल रहे हैं और उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। भारतीय टीम मैनेजमेंट भी इस खिलाड़ी को कुछ और मौके जरूर देगा ताकि बेहतरीन गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर सके और आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की भारतीय टीम में शामिल हो सके।
वेस्टइंडीज की परिस्थिति में मुकेश कुमार भारतीय टीम के लिए काफी कारगर साबित हो सकते हैं।