Skip to main content

ताजा खबर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024, ग्रुप ए प्रीव्यू: भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर, आयरलैंड भी उलटफेर में माहिर

टी-20 वर्ल्ड कप 2024, ग्रुप ए प्रीव्यू: भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर, आयरलैंड भी उलटफेर में माहिर

IND vs PAK (Photo Source: Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के आगाज होने में अब कुछ ही दिन शेष है। इस टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान ग्रुप ए में है। दोनों टीमें ग्रुप स्टेज में 9 जून को न्यूयॉर्क में एक-दूसरे के खिलाफ खेलेंगी। ग्रुप ए में भारत-पाकिस्तान के अलावा यूएसए, कनाडा और आयरलैंड भी है।

मेजबान यूएसए ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले शाकिब अल हसन की टीम को यूएसए ने गहरी चोट दी है। यूएसए ने पहले दो मैचों में जीत हासिल की और 2-0 की बढ़त बनाई। जबकि तीसरे टी-20 में बांग्लादेश ने अपनी साख बचाई। वहीं आयरलैंड की टीम में भी काबिलियत है कि वह बड़ा उलटफेर कर सकती है। उसने बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीमों को मात दी है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2024, ग्रुप ए प्रीव्यू

भारत-

भारतीय टीम की घोषणा के बाद से बेस्ट प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चा हो रही है। टीम में कई युवा खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जो पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे। ये युवा खिलाड़ी भारत को 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने में मदद करेंगे। टीम की स्पिन गेंदबाजी भी मजबूत नजर आ रही है। कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की वापसी हुई और लेकिन शायद ही वह एक साथ खेलते हुए नजर आए।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

पाकिस्तान-

वर्ल्ड कप के बीच बाबर आजम को फिर पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं इमाद वसीम और मोहम्मद आमिर की पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है, जो इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर चल रहे थे। युवा आजम खान और सईम अयूब पहली बार वर्ल्ड कप खेलेंगे। टीम की तेज गेंदबाजी यूनिट काफी मजबूत नजर आ रही है, जिसमें आमिर, नसीम खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और मोहम्मद अब्बास अफरीदी है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

आयरलैंड

आयरलैंड की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता है। पॉल स्टर्लिंग के नेतृत्व में उनके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम बना है, जिसमें हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, रॉस अडायर और कर्टिस कैंफर शामिल हैं। वहीं मार्क अडायर और जोशुआ लिटिल पावरप्ले में गेंद से कहर बरपाने में सक्षम हैं। जबकि बेन व्हाइट और गैरेथ डेलानी स्पिन गेंदबाजी में विविधता लाते हैं। अगर ग्रुप स्टेज में आयरलैंड भारत या पाकिस्तान को मात देने में कामयाब होता है तो वह सुपर-8 के लिए मजबूत दावेदारी कर सकता है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड की टीम

पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग

यूएसए-

यूएसए पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है। टीम ने हाल ही में टी-20 सीरीज में बांग्लादेश को हराकर यह घोषणा कर दी कि उन्हें हल्के में लेने की भूल न करें। इस टीम में अनुभवी कोरी एंडरसन शामिल किए गए हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट को अपनी सेवा दी है। कोरी अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।
वहीं अली खान यूएसए की तेज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करेंगे। खान ने दुनिया भर की फ्रेंचाइजी लीगों में खेला है और उनके पास अनुभव है।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए यूएसए की टीम

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोन्स, एंड्रीज़ गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोश्तुश केनजिगे, सौरभ नेथ्रलवकर, शैडली वान शल्कविक, स्टीवन टेलर, शायन जहांगीर

कनाडा-

कनाडा भी पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहा है। कनाडा को वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किए हुए काफी समय हो गया है। वे पिछली बार 2011 में शामिल किए गए थे। इस टीम के अधिकांश खिलाड़ी 30 साल से अधिक उम्र के हैं। यह टीम भले ही कमजोर नजर आ रही है, लेकिन अभी से इसे बाहर न समझे। कनाडा 1 जून को यूएसए के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगा।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए कनाडा की टीम

साद बिन जफर (कप्तान), एरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेइलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रेयानखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मोव्वा, ऋषिव जोशी

আরো ताजा खबर

VIDEO: मेलबर्न में हुआ भयंकर ड्रामा, सिराज के विकेट के लिए अंपायर से लड़ते हुए नजर आए कमिंस, देखें वीडियो

Image credit: Xहम सभी ने कई बार क्रिकेट फील्ड पर टीमों को रिव्यू पर रिव्यू मांगते देखा होगा। कभी फील्डिंग टीम अंपायर के फैसले से खुश नहीं होती तो कप्तान...

एक शतक ने बदल दी NKR की जिंदगी, आंध्र प्रदेश बोर्ड ने किया 25 लाख देने का ऐलान

Nitish Kumar Reddy (Photo Source: Getty Images)भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने...

पुष्पा मेकर्स तक पहुंची नीतीश कुमार रेड्डी के शतक की गूंज, इस खबर को आप भी एक बार पढ़िए जरूर

Nitish Kumar Reddy (Pic Source-X)भारतीय टीम के युवा खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी ने मेलबर्न में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बेहतरीन बल्लेबाजी करते...

AUS vs IND: नीतीश रेड्डी-वाशिंगटन सुंदर की साझेदारी ने 147 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में बनाया पहली बार ये अनोखा रिकॉर्ड

Nitish Kumar Reddy and Washington Sundar (Photo Source: Getty Images)मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में नीतीश कुमार रेड्डी और वाशिंगटन सुंदर की ऐतिहासिक साझेदारी की बदौलत भारतीय...