T20 World Cup Trophy (Photo Source: Twitter)
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 इस साल 5 अक्टूबर से भारत में खेला जाएगा। ट्रॉफी जीतने के लिए सारी ही टीमें सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए नजर आएगी। इसी बीच क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। आपको बता दें 2024 टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और अमेरिका में संयुक्त रूप से आयोजित किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप अगले साल 4 जून 2024 से 30 जून 2024 तक खेला जाएगा।
पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा USA
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 USA और वेस्टइंडीज के 10 वेन्यू में आयोजित किए जाएंगे। इतिहास में पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट USA में आयोजित हो रहा है। आईसीसी ने हाल ही में USA में आयोजन स्थलों का निरीक्षण किया। स्थानों में फ्लोरिडा में लॉडरहिल, टेक्सास में ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, मॉरिलविले में चर्च स्ट्रीट पार्क और न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स में वैन कोर्टलैंड पार्क शामिल है।
इन वेन्यू को अब तक अंतरराष्ट्रीय वेन्यू का दर्जा प्राप्त नहीं हुआ है। जिस पर जल्द ही क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) और USAC क्रिकेट द्वारा फैसला लिया जाएगा। आपको बता दें USA क्रिकेट बोर्ड (USAC) ने क्रिकेट को 2028 में Los Angeles में होने वाले ओलंपिक गेम्स में भी शामिल करने की बात रखी है। जो एक बड़ा कारण हो सकता है जिसके चलते टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े- World Cup 2023 के टिकट खरीदने के लिए जुटा ले पैसे इस दिन से शुरू होगी बिक्री, जय शाह ने दिया बड़ा अपडेट
कुल 20 टीमें टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में लेंगी हिस्सा
ESPNCricinfo के रिपोर्ट के अनुसार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। जो चार ग्रुप में विभाजित रहेंगे वहीं हर ग्रुप में टॉप में रहने वाली दो टीमें सुपर-8 का हिस्सा बनेगी। वहीं सुपर-8 स्टेज में 8 टीमें दो ग्रुप में विभाजित रहेंगी। और हर ग्रुप से दो टीमें टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
वहीं बात वर्ल्ड कप 2023 की करें तो टूर्नामेंट का पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 15 अक्टूबर को खेला जाएगा। लेकिन वर्ल्ड कप के शेड्यूल में बदलाव किया जाएगा, जिसकी आधिकारिक जानकारी बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने दी है।