Brandon King (Photo Source: Getty Images)
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के बीच में वेस्टइंडीज की टीम को बड़ा झटका लगा है। टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग को सुपर-8 स्टेज के दूसरे मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी टीम की आठ विकेट की हार के दौरान साइड स्ट्रेन में चोट लगी थी। उसके बाद अब उन्हें आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया गया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है और इस रिप्लेसमेंट को आईसीसी ने भी मंजूरी दे दी है।
ब्रैंडन किंग की जगह अब काइल मेयर्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में कैरेबियाई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। शुक्रवार 21 जून को आईसीसी ने ब्रैंडन किंग के रिप्लेसमेंट के तौर पर काइल मेयर्स को अप्रूव कर दिया था। रात में वेस्टइंडीज को यूएसए के खिलाफ मैच खेलना था, जिसके लिए वे उपलब्ध नहीं थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का रिकॉर्ड दमदार है। वे 37 टी20 इंटरनेशनल मैच वेस्टइंडीज के लिए खेल चुके हैं।
ब्रैंडन किंग इंग्लैंड के खिलाफ मैच में हुए थे रिटायर्ड आउट
बुधवार 19 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मैच में ब्रैंडन किंग 23 रन बनाकर रिटायर आउट हो गए थे। वेस्टइंडीज को उस मैच में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मेयर्स 22 जून को टीम के साथ जुड़ेंगे और 23 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मेजबान टीम के अंतिम सुपर 8 मैच के लिए उपलब्ध होंगे। वेस्टइंडीज ने यूएसए को सुपर 8 के अपने दूसरे मैच में हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
हालांकि दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के लिए ये टूर्नामेंट अब तक अच्छा नहीं रहा था। उन्होंने 5 पारियों में कुल 86 रन बनाए थे। उनका सर्वाधिक स्कोर 34 रन था। उनका औसत इस टूर्नामेंट में 21.50 और स्ट्राइक रेट 126.47 का था। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 छक्के उन्होंने जड़े थे। अब देखना ये होगा कि उनकी जगह आए कायल मेयर्स को सुपर 8 मैच में मौका मिलता है या नहीं।
बता दें कि, वेस्टइंडीज ने शनिवार को अमेरिका के खिलाफ नौ विकेट से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। अब वेस्टइंडीज अपना तीसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 24 जून को खेलेगी। पिछले मैच में विंडीज टीम को इंग्लैंड के खिलाफ करारी हार मिली थी।