Shaheen Shah Afridi (Image Source: Getty Images)
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाहीन ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मैच में वह चोटिल न होते तो उनकी टीम मैच जीत सकती थी।
गौरतलब है कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी-20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में शाहीन शाह अफरीदी को बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग करते हुए बाएं पैर के घुटने में लीगामेंट की समस्या हो गई थी। और उनकी यह समस्या टीम वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में उभर कर आई थी, जिसकी वजह से वह सिर्फ पारी में 2.1 ओवर ही कर पाए थे व इंजरी के कारण उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा था।
लेकिन अब अपनी उस पुरानी याद को ताजा करते हुए पाकिस्तान टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने कहा है कि अगर वह उस फाइनल मैच में अपने कोटे के पूरे ओवर खत्म करते तो शायद उनकी टीम मैच जीत सकती थी।
शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मैच पर बात करते हुए शाहीन अफरीदी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो पर कहा- जाहिर सी बात है कि हर खिलाड़ी का सपना अपने देश के लिए वर्ल्ड कप जीतना होता है।
मुझे याद है कि साल 2021 किस तरह खत्म हुआ था, और साल 2022 में अगर मैं इतने अहम मैच में चोटिल नहीं हुआ होता तो शायद हम मैच जीत सकते थे। शायद मैं फिट रहता तो मैं वहां पर गेंदबाजी करता। आपको चोट कभी भी लग सकती है।
शाहीन ने आगे कहा- मेरी गेंदबाजी को लेकर सभी का नजरिया है कि मैं काफी तेज हूं, लेकिन इससे मुझे अच्छा महसूस होता है। आप खुद को देखिए अगर आपकी रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है और आप विकेट ले रहे हों तो आप बेहतर महसूस करते हैं। मैंने मैदान पर अपना 100 प्रतिशत दिया है, यह मायने रखता है।