Newzealand Team (Pic Source-Twitter)
IPL 2024 के ठीक बाद वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन किया जाएगा। ICC के इस मेगा टूर्नामेंट के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं और उनमें से सबसे पहले न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है। उन्होंने इस वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल किए हैं।
अनुभवी खिलाड़ी केन विलियमसन जहां इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे, तो वहीं टीम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले रचिन रविंद्र को भी जगह दी गई है। न्यूजीलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज 7 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगा जो गुयाना के मैदान पर खेला जाएगा।
चौथी बार केन विलियम्सन करेंगे टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की कप्तानी
आपको बता दें कि, यह चौथी बार होगा जब न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप खेलेगी। इससे पहले साल 2016 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था तो साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम फाइनल में पहुंची थी। वहीं साल 2022 में हुए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड का सफर सेमीफाइनल तक सीमित रह गया था।
अनुभवी ओपनर कॉलिन मुनरो की वापसी नहीं हो सकी। न्यूजीलैंड ने युवा रचिन रवींद्र पर भरोसा जताया। इसके अलावा तेज गेंदबाज मैट हेनरी को शामिल किया गया है। कीवी टीम ने युवा तेज गेंदबाज बेन सियर्स पर भी भरोसा जताया, जिन्हें ट्रेवलिंग रिजर्व के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, विलियम ओ रुड़की, टॉम लैथम, टिम सीफर्ट और विल यंग पिछले कुछ समय में अच्छा फॉर्म दिखाने के बावजूद चयन से चूक गए।
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए न्यूजीलैंड की टीम
केन विलियमसन (कप्तान), फिन एलन, ट्रेंट बोल्ट, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमेन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी