Aakash Chopra Suryakumar Yadav (Photo Source: X/Twitter)
Suryakumar Yadav: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में भारत को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ फिर से आईसीसी टूर्नामेंट्स में टीम इंडिया का हार्टब्रेक जारी है। वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेल रही है। सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने 209 रनों का रिकॉर्ड रन चेज करते हुए जीत हासिल की।
सूर्यकुमार यादव इस सीरीज में कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं। टीम के लिए कप्तानी पारी खेल सूर्या ने टीम को जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई है। इस बीच पहले टी-20 मैच के बाद सूर्यकुमाार यादव (SuryaKumar Yadav) को लेकर क्रिकेट कमेंटटेटर आकाश चोपड़ा ने बड़ा बयान दिया है।
टी-20 में उसे रोक पाना मुश्किल है- आकाश चोपड़ा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने 42 गेंदों में 80 रनों की धुआंधार पारी खेली, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। सूर्या टी-20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज और अपना शानदार फॉर्म टी-20 में बनाए रखा है। लेकिन वहीं वनडे में उनके प्रदर्शन की बात करें तो वह काफी निराशाजनक रहा है। जिसे लेकर आकाश चोपड़ा का कहना है कि वह टी-20 क्रिकेट में एक अलग ही खिलाड़ी है और उन्हें रोक पाना मुश्किल है।
मैच के बाद जियोसिनेमा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘टी-20 में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) बिल्कुल अलग खिलाड़ी दिखते हैं। उनका अप्रोच बिल्कुल अलग है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि उसका DNA अब उसी तरह सेट हो चुका है। वह परिस्थितियों के अनुसार अपने प्लान को एक्जीक्यूट कर सकते हैं। यहां तक कि विपक्ष भी उनके कारनामों से सावधान है, जो फील्ड प्लेसमेंट से पता चल जाता है।’
यह भी पढ़े- काश! हम लोगों ने 300 रन बनाए होते: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार के बाद मोहम्मद शमी ने दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा ने आगे कहा, ‘मेरे अनुसार यह जरूरी नहीं है कि खिलाड़ियों को खेल के तीनों फॉर्मेट में टीमों का हिस्सा बनना पड़े। सूर्या एक टी-20 क्रिकेटर बन सकते हैं। यह ठीक है कि उन्हें अगले 6 महीनों के लिए टी-20 क्रिकेट पर ध्यान देने के लिए अकेले छोड़ दिया जाए। मुझे उम्मीद है कि हम खुद को ऐसी स्थिति में नहीं पाएंगे जहां हम एक टी-20 रॉकस्टार को सिर्फ इसलिए खो दें क्योंकि हम चाहते हैं वह तीनों फॉर्मेट खेलें।”