Skip to main content

ताजा खबर

टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, समोया के इस अनजान बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़ दिए 39 रन

टी-20 क्रिकेट में एक बार फिर बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, समोया के इस अनजान बल्लेबाज ने एक ही ओवर में जड़ दिए 39 रन

Darius Visser helped Samoa score 39 runs in an over against Vanuatu. (Photo Source: X)

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार फिर एक नया और अनोखा रिकॉर्ड बना है। वैसे तो अमूमन एक ओवर में ज्यादा से ज्यादा 36 रन बनने के चांसेस के अधिक रहते हैं। लेकिन इस बार एक ओवर में बल्लेबाज ने 39 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। आपको बता दें कि, टी-20 क्रिकेट में अब तक एक बार नहीं, बल्कि 5 बार एक ओवर में 36 रन बन चुके हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है, जब एक ओवर में कुल 39 रन बने हैं।

एक ही ओवर में 6 छक्के भी लगे और नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया, जो अभी तक भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के किरोन पोलार्ड, नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी, भारत के रोहित शर्मा/रिंकू सिंह के नाम दर्ज था। अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड समोया के बल्लेबाड डेरियस विसर के नाम दर्ज हो गया है।

डेरियस विसर ने एक ओवर में जड़ दिए 39 रन

दरअसल, समोया (Samoa) के बल्लेबाज डेरियस विसर ने वानुअतु (Vanuatu) के खिलाफ एक ही ओवर में 39 रन बनाए, जिसमें 6 छक्के भी शामिल थे। हालांकि, ये छक्के लगातार नहीं थे, लेकिन एक ही ओवर में जरूर आए। कुल तीन गेंद नो बॉल थीं। इस तरह एक ओवर में 39 रन बने, जो अपने आप में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड है। अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में 39 रन नहीं बने थे।

डेरियस विसर ने नालिन निपिको के खिलाफ आतिशी बल्लेबाजी की। डेरियस विसर ने अपनी टीम के लिए शतक भी जड़ा और एक नया कीर्तिमान विश्व स्तरीय क्रिकेट में बनाया। डेरियस विसर ने वानुअतु के गेंदबाज नालिन निपिको के खिलाफ पारी के 15वें ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े। चौथी गेंद नो बॉल रही, जिस पर कोई रन नहीं बना।

अगली गेंद पर डेरियस विसर ने फिर से छक्का जड़ा। पांचवीं गेंद ओवर की डॉट रही, लेकिन अगली गेंद पर डेरियस विसर ने फिर से छक्का जड़ दिया। हालांकि, ये गेंद नो बॉल रही और फिर से निपिको ने आखिरी गेंद फेंकी तो डेरियस विसर ने एक और छक्का जड़ा। इस तरह कुल 6 छक्के इस ओवर में पड़े और तीन रन नो बॉल के तौर पर मिले। इस तरह कुल 39 रन एक ही ओवर में बने।

ओवर में किस तरह से बने 39 रन

पहली गेंद- छक्का लगा
दूसरी गेंद- छक्का लगा
तीसरी गेंद- छक्का लगा
नो बॉल फेंकी
चौथी गेंद- छक्का लगा
पांचवीं गेंद- जिस पर कोई रन नहीं बना
नो बॉल फेंकी
नो बॉल फेंकी, जिस पर छक्का लगा
छठी गेंद- छक्का लगा

আরো ताजा खबर

Champions Trophy 2025: PCB ने की पुष्टि, जनवरी 25 तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा लाहौर का प्रसिद्ध गद्दाफी स्टेडियम

Gaddafi Stadium (Source: Twitter)आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम का रिनोवेशन हो रहा है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नक़वी ने इस बात...

SA vs PAK: शान मसूद ने दूसरे टेस्ट के दौरान तोड़ा 27 साल पुराना हैरतअंगेज रिकॉर्ड

Shan MASOOD (Pic Source-X)इस समय साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दूसरा टेस्ट मैच केपटाउन में खेला जा रहा है। दूसरे टेस्ट मैच के खेल का चौथा दिन शुरू हो...

रोहित शर्मा के कोच ने दी फॉर्म में आने के लिए अहम सलाह- कहा, “घरेलू क्रिकेट खेलना….”

Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी अच्छी नहीं रही। रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक बार भी दोहरे अंक...

भारत के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की प्रसिद्ध पूर्व फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने की जमकर प्रशंसा

Rio Ferdinand And Sachin Tendulkar (Pic Source-X)पूर्व इंग्लिश फुटबॉलर रियो फर्डिनेंड ने हाल ही में भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जमकर प्रशंसा की है। उन्होंने द रणवीर शो...