BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम के साथ Azam Khan का रहना मुश्किल हो रहा है, देखो अब इस फैन ने कर दी हद पार

Azam Khan (Pic Source X)

काफी दिनों से खराब फिटेनस और फ्लॉप प्रदर्शन के कारण Azam Khan फैन्स के निशाने पर आए हुए थे, जिसके बाद सभी को लगा था कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले मैच में सभी को बल्ले से जवाब देगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ, आजम का USA के खिलाफ खाता तक नहीं खुला और उसके बाद बल्लेबाज से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो गई।

सोशल मीडिया को लेकर Azam Khan ने उठाया था बड़ा कदम

लगातार Troll होने के बीच आजम खान ने एक बड़ा कदम उठाया था, जो सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ था। दरअसल, इस बल्लेबाज ने अपने इंस्टा अकाउंट के सभी के सभी पोस्ट को हटा दिया था, जो अभी भी गायब हैं। आजम ने सभी पोस्ट को हाइड किया या फिर डिलीट इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन फैन्स की Trolling से बचने के लिए इस खिलाड़ी ने ये कदम उठाया है।

Azam Khan पर क्या बीती होगी ये तस्वीर देखकर?

*USA के खिलाफ पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज Azam Khan हुए थे गोल्डन डक पर आउट।
*वहीं आउट होने के बाद पवेलियन जाते समय बल्लेबाज एक फैन से भी लड़ने लगे थे।
*इस बीच बल्लेबाज से जुड़ी एक तस्वीर वायरल हो रही है, तस्वीर में एक फैन पोस्टर लेकर खड़ा है।
*पोस्टर पर अंग्रेजी में लिखा है- Azam Khan तुम अपना खाना बंद कर दो, वायरल हुई तस्वीर।

ये पोस्टर वायरल हो रहा है Azam Khan से जुड़ा

Azam Khan Stop Eating 🤣🤣🤣#PAKvsUSA#AzamKhan pic.twitter.com/TlMME7lGXy

— Satish Mishra 🇮🇳 (@SATISHMISH78) June 7, 2024

USA के खिलाफ कुछ इस तरह आउट हुआ था ये बल्लेबाज

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

फ्लॉप रहा है अभी तक का टी20 इंटरनेशनल करियर

जी हां, आजम खान का पाकिस्तान टीम के साथ अभी तक टी20 करियर सुपर फ्लॉप रहा है, उसके बाद भी इस बल्लेबाज को लगातार मौके मिल रहे हैं। पाक टीम के इस भारी वजन वाले बल्लेबाज ने अभी तक कुल 14 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ 88 रन हैं और उनका अभी तक सबसे उच्च स्कोर 30 रन रहा है। वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका घटिया प्रदर्शन जारी रहा, तो उनका टीम से हमेशा के लिए पत्ता कट सकता है। साथ ही इस टूर्नामेंट में उनको बैंच पर भी बिठाया जा सकता है आगे के मुकाबालों के लिए।

Exit mobile version