Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
IPL में बुरी तरह फेल होने के बाद अब हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ जुड़ गए हैं, जहां वो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान भी होंगे। वहीं इस मेगा टूर्नामेंट से पहले हार्दिक का जोश हाई है, साथ ही उन्होंने तमाम निजी विवादों के बीच फैन्स के साथ एक रील वीडियो शेयर की है।
हार्दिक पांड्या अपने बल्ले और गेंद से भी रहे फेल
रोहित की जगह हार्दिक पांड्या ने इस साल MI टीम की कप्तानी की थी, लेकिन उनकी कप्तानी में मुंबई टीम का बहुत बुरा हाल हुआ। दूसरी ओर पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी में फ्लॉप रहे, जिसके चलती उनकी डबल आलोचना हुई। हार्दिक ने इस IPL सीजन बल्लेबाजी में सिर्फ 216 रन ही बनाए, साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। तो दूसरी ओर गेंदबाजी में वो 11 विकेट ही निकाल पाए, जिसका नुकसान टीम को काफी ज्यादा हुआ।
निजी जीवन में आग लगी पड़ी है, लेकिन हार्दिक पांड्या का स्वैग कम नहीं हो रहा
*टीम इंडिया की नई जर्सी में हार्दिक पांड्या ने एक खास पोस्ट किया इंस्टाग्राम पर शेयर ।
*जहां इस रील वीडियो में पांड्या ने लगाई है जर्सी में अपनी अलग-अलग तस्वीरें।
*साथ ही इस दौरान हार्दिक नए दिए गजब के पोज, दिखा रहे हैं अपना पूरा स्वैग।
*दूसरी ओर पोस्ट के कमेंट बॉक्स में इस खिलाड़ी का साथ देते नजर आए फैन्स।
हार्दिक पांड्या ने हाल ही में ये पोस्ट शेयर किया है
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
एक नजर इन तस्वीरों पर भी डाल लेते हैं
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
टीम इंडिया के अगले टी20 कप्तान होंगे पांड्या?
जानकारों अनुसार रोहित शर्मा अपने करियर का ये आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं, जिसे देखते हुए अब नए कप्तान को तैयार करने काम चल रहा है। टी20 प्रारूप में नए कप्तान के तौर पर पांड्या को चुना जा सकता है, 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित ये प्रारूप नहीं खेल रहे थे और उस दौरान पांड्या ने ही टीम इंडिया की सफल कप्तानी की थी। ऐसे में पांड्या को अगला टी20 कप्तान बनाए जाने के पूरे चांस हैं।