Shafali Verma (Image Credit- Twitter X)
Senior Women’s One-Day Trophy 2024: भारत और वेस्टइंडीज के बीच इस समय व्हाइट बाॅल सीरीज खेली जा रही है। तो वहीं इस सीरीज के लिए जब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा हुई थी, तो एक नाम को शामिल ना देख क्रिकेट फैंस हैरान रह गए थे। यह नाम भारतीय क्रिकेट टीम की युवा सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा का था।
हालांकि, अब 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने जारी Senior Women’s One-Day Trophy में कमाल का प्रदर्शन करते हुए 197 रनों की तूफानी पारी खेली है। शेफाली ने यह पारी बंगाल के खिलाफ खेली, इस दौरान उन्होंने 22 चौके और 11 शानदार छक्के लगाए।
शेफाली की इस पारी की बदौलत हरियाणा ने बंगाल के खिलाफ 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए। लेकिन इस बड़े टारगेट के बाद भी बंगाल ने इसे पांच विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि अब यह वूमेन लिस्ट ए क्रिकेट में चेज किए जाने वाला सबसे बड़ा टोटल भी बन गया है।
खैर, इस टूर्नामेंट शेफाली के प्रदर्शन के बारे में आपको बताएं तो वह काफी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं, और भारतीय टीम में अपनी वापसी के लिए दावा ठोक रही हैं। खेले गए 7 मैचों में शेफाली 75.28 की औसत और 152.31 के स्ट्राइक रेट से कुल 527 रन बना चुकी हैं।
ICYMI, glimpses from Shafali’s scintillating 197 off 115 balls 🤩pic.twitter.com/v8xdnEKZSz
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 23, 2024
हरमन ने शेफाली को लेकर दिया बड़ा बयान
साथ ही कुछ समय पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी युवा खिलाड़ी को लेकर कहा था कि वह टीम इंडिया के लिए आने वाले समय में भविष्य की योजानाओं के लिए महत्वपूर्ण है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से हरमन ने शेफाली को लेकर कहा- वह (शेफाली वर्मा) हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है और उसने देश के लिए असाधारण अच्छा प्रदर्शन किया है। हम उसे अपने क्षेत्र में वापस आते और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करते देखने के लिए बहुत ही ज्यादा उत्सुक हैं।