(Image Credit- Instagram)
एशिया कप 2023 में टीम इंडिया में ना तो युजी चहल का चयन हुआ, ना ही भुवी औ शिखर धवन पर सेलेक्टर्स ने भरोसा जताया। वैसे फैन्स को भुवी और गब्बर के चयन ना होने का पता था, लेकिन चहल का टीम इंडिया में ना होना सभी को हैरान कर गया। ऐसे में अब स्पिन गेंदबाज को भगवान की याद आई है और वो खास मंदिर जा पहुंचे हैं।
हर मेगा टूर्नामेंट में चहल के साथ कुछ ना कुछ होता है
साल 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप के लिए युजी का टीम इंडिया में चयन नहीं हुआ था, उसके बाद साल 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में उनको टीम में सेलेक्ट किया गया। लेकिन स्पिन गेंदबाज को एक भी मैच में मौका तक नहीं दिया गया, अब ये खिलाड़ी एशिया कप नहीं खेल रहा है और इसके बाद वर्ल्ड कप में भी उनके चयन को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।
युजी चहल राजस्थान के सबसे खास मंदिर पहुंचे थे
*टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजी चहल के पास है इन दिनों काफी समय।
*ऐसे में चहल कर रहे हैं अलग-अलग मंदिरों के दर्शन, राजस्थान भी पहुंचा स्पिनर।
*चहल ने किए खाटू श्याम मंदिर के दर्शन, कई सारी तस्वीरें आई हैं अब सामने।
*राजस्थान के सीकर में मौजूद है खाटू श्याम मंदिर, दूर-दूर से आते हैं सभी भक्त।
खाटू श्याम मंदिर से युजी चहल की सामने आई तस्वीर
A post shared by MANVENDRA CHOUHAN – KHATU (@manvendra_chouhan_khatu)
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से भी मिला था स्पिन गेंदबाज
गुगली के जादूगर और भारतीय क्रिकेट के स्टार श्री युजवेंद्र चहल जी ने पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया…. pic.twitter.com/Beld4jDpuo
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) September 3, 2023
RCB से भी अलग होकर दुखी हुआ था ये खिलाड़ी
युजी अपने करियर की शुरूआत में IPL के लिए MI टीम का हिस्सा थे, लेकिन इस खिलाड़ी को असली पहचान RCB से खेलते हुए मिली। जहां इस टीम के लिए युजी ने कई मौकों पर शानदार गेंदबाज की है, लेकिन अचानक ही RCB ने चहल से नाता तोड़ लिया था और स्पिन को इसका काफी दुख भी हुआ था। जिसे लेकर वो कई बार बयान दे चुके है, फिलहाल IPL में चहल राजस्थान टीम का हिस्सा हैं।