Prithvi Shaw (Pic Source-Twitter)
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ इन दिनों अपने करियर की खराब फाॅर्म से गुजर रहे हैं। बता दें कि बहुत ही कम उम्र में भारत को अपनी कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले शाॅ, इन दिनों भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने को लेकर काफी संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं।
तो वहीं 23 साल का ये खिलाड़ी हाल में ही दिलीप ट्राॅफी 2023 के फाइनल में खेलता हुआ नजर आया था, जहां पर उन्होंने वेस्ट जोन की ओर से खेलते हुए पहली पारी में अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह दूसरी पारी में प्रदर्शन नहीं कर पाए। फलस्वरूप, प्रियांक पंचाल की अगुवाई वाली टीम को साउथ जोन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।
तो वहीं अब पृथ्वी शाॅ ने भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर होने पर बड़ा बयान दिया है। शाॅ का कहना है कि पता नहीं उन्हें क्यों वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया, और जब टीम की घोषणा हुई थी, तो वह वे बहुत दुखी थे।
पृथ्वी शाॅ ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि क्रिकबज के साथ एक इंटरव्यू में पृथ्वी शाॅ ने कहा- जब मुझे भारतीय टीम से बाहर किया गया, तो मुझे इसका कोई कारण समझ नहीं आया। कोई कह रहा था कि यह फिटनेस हो सकती है, लेकिन मैंने एनसीए में सभी फिटनेस टेस्ट पाए किए थे।
मैंने रन बनाए और टी-20 टीम में जगह बनाई, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे पर, टीम में जगह न मिलने पर मैं बहुत दुखी था। मैं किसी से इसको लेकर लड़ नहीं सकता, मैं कुछ नहीं कर सकता, बस आपको आगे बढ़ना होता है।
शाॅ ने आगे कहा- लोग मेरे बारे में बहुत सी बातें करते हैं, लेकिन जो लोग मुझे जानते हैं वे समझते हैं कि मैं कैसा हूं। मेरे पास दोस्त नहीं हैं, पर मुझे दोस्त बनाना पसंद नहीं हैं। नई पीढ़ी के साथ यही हो रहा है, वे अपने विचार किसी और के साथ साझा नहीं कर सकते हैं। ऐसा करने से डर लगता है, पता नहीं यह कब सोशल मीडिया पर आ जाएं। इसलिए, मैं कुछ ही बातें साझा करता हूं।