Yuzvendra Chahal (Image Credit- Instagram)
Yuzvendra Chahal का नाम भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़ गया है, जिन्हें अचानक ही वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। शानदार प्रदर्शन के बावजूद चहल मेगा टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उसके बाद भी युजी अपने साथी खिलाड़ियों की जमकर तारीफ करने में लगे हैं और ये चीज इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए दूसरे वनडे के दौरान देखने को मिली है।
वनडे क्रिकेट से अचानक दूर हुए हैं Yuzvendra Chahal
जी हां, एशिया कप के ठीक पहले Yuzvendra Chahal टीम इंडिया का हिस्सा था, लेकिन फिर एशिया कप के लिए इस खिलाड़ी का चयन नहीं हुआ। उसके बाद वर्ल्ड कप में भी चहल की जगह अक्षर पटेल पर भरोसा जताया गया है, साथ ही साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज में भी चहल का पत्ता कट गया है।
Yuzvendra Chahal ने अश्विन की तारीफ में किया खास ट्वीट
*कल इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था सीरीज का दूसरा वनडे मैच।
*इस मैच में अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट किए थे अपने नाम।
*जिसके बाद टीम से बाहर चल रहे हैं Yuzvendra Chahal ने किया एक ट्वीट।
*जहां अपने इस ट्वीट में चहल ने की थी अश्विन की जमकर तारीफ।
अश्विन के लिए Yuzvendra Chahal का वायरल हुआ ट्वीट
Ravichandran Ashwin name is enough @ashwinravi99 #Legend 🇮🇳 #INDvsAUS
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) September 24, 2023
युजी विदेश में लाल गेंद से चमक रहे हैं
जैसे ही चहल को टीम इंडिया से बाहर किया गया, इस खिलाड़ी ने अपने करियर को लेकर एक बड़ा फैसला कर लिया। जहां युजी काउंटी क्रिकेट खेलने इंग्लैंड चले गए, इस समय ये स्पिन गेंदबाज KENT टीम का हिस्सा है। वहीं अपने पहले मैच में चहल ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए थे। तो दूसरी ओर चहल को एशिया कप और वर्ल्ड कप के लिए ना चुना जा ने जाने का कारण भी सामने आया था, कारण ये था कि चहल की जगह अक्षर को लिया गया है और अक्षर गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कमाल की कर लेते हैं इसलिए टीम अक्षर के साथ गई है।
काउंटी क्रिकेट से स्पिन गेंदबाज का वीडियो
A post shared by Kent Cricket (@kentcricket)