BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया से डेब्यू करने का रियान पराग का टूटा सपना, नहीं काम आया घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन

टीम इंडिया से डेब्यू करने का रियान पराग का टूटा सपना नहीं काम आया घरेलू क्रिकेट का प्रदर्शन

#image_title

Riyan Parag (Image Credit- Instagram)

अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके रियान पराग IPL में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, काफी समय से इस खिलाड़ी ने IPL में कोई दमदार प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पराग का बल्ला जमकर चला था, जिसके बाद उन्हें लेकर कुछ रिपोर्ट्स भी सामने आई थी। लेकिन अब इस खिलाड़ी का दिल टूट गया है और रिपोर्ट्स में भी कुछ ज्यादा दम नहीं निकला है।

रियान पराग को काफी Troll करते हैं फैन्स

जी हां, IPL के दौरान रियान पराग सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा Troll होते हैं, जिसका कारण है उनका प्रदर्शन और मैदान पर एटीट्यूड। इस साल IPL से पहले उन्होंने लगातार छक्के मारने का ट्वीट किया था, लेकिन मैदान पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उसकी के बाद से फैन्स ने उन्हें Troll करना शुरू कर दिया था, इसे लेकर बल्लेबाज ने अपनी राय भी रखी थी और कहा था कि ये सब देखकर उन्हें काफी बुरा लगता है।

टीम इंडिया से डेब्यू करने का इंतजार लंबा हुआ रियान पराग के लिए

*पराग का AUS के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं हुआ टीम इंडिया में चयन।
*सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था बल्लेबाज रियान पराग ने।
*पराग ने 10 मैचों में बनाए थे 510 रन और लगाए थे 7 अर्धशतक भी।
*उसके बाद भी टीम इंडिया में नहीं हुआ बल्लेबाज का चयन।

सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है ये खिलाड़ी

View this post on Instagram

A post shared by Riyan💫 (@riyanhparag)

एक नजर घरेलू टूर्नामेंट की बल्लेबाजी पर

View this post on Instagram

A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)

कई बड़े नाम नहीं हैं इस सीरीज में

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया से कई बड़े नाम गायब हैं, जिसने फैन्स को काफी निराश किया है। फिरकी के फनकार युजी चहल को एक बार फिर से टीम इंडिया में नहीं चुना गया है, इससे पहले चहल ने एशिया कप और वर्ल्ड कप नहीं खेला था। दूसरी ओर संजू भी इस सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं हैं और भुवी की भी वापसी नहीं हुई है।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

Exit mobile version