Rinku Singh And Bhuvneshwar Kumar (Image Credit- Instagram)
IPL का महज एक सीजन रिंकू सिंह को स्टार बना गया, इस साल लीग में 5 गेंदों पर 5 छक्कों ने ऐसा कमाल किया की रिंकू सीधे टीम इंडिया में शामिल हो गए। जिसके बाद अब ये युवा बल्लेबाज एशियन गेम्स के लिए टीम इंडिया में चुना गया है, साथ ही अब भारतीय टीम के अनुभवी खिलाड़ी भी रिंकू के साथ ज्ञान साझा करने में लगे हुए हैं टूर्नामेंट से पहले।
टीम इंडिया की जर्सी को लेकर क्या बोले थे रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में कई परेशानियों का सामना किया है, लेकिन उसके बाद भी इस खिलाड़ी ने आज तक हार नहीं मानी है। वहीं हाल ही में रिंकू का एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था की जब वो टीम इंडिया की जर्सी को पहली बार पहनेंगे तो उनकी आंखों में आंसू आ जाएंगे।
भुवनेश्वर कुमार ने क्या ज्ञान दे दिया अब रिंकू सिंह को?
*जल्दी ही टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएंगे रिंकू सिंह।
*उससे पहले रिंकू ने भुवनेश्वर कुमार के साथ तस्वीर की शेयर।
*दोनों खिलाड़ियों की ये तस्वीर एक GYM की है।
*साथ ही रिंकू ने भुवी के लिए कैप्शन में लिखी है खास बात।
रिंकू सिंह और भुवनेश्वर कुमार की तस्वी
फिटनेस पर काफी काम कर रहा है ये युवा खिलाड़ी
एक तरह से खत्म नजर आ रहा है भुवनेश्वर कुमार का करियर
भुवनेश्वर कुमार एक समय टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हुआ करते थे, लेकिन वो अब लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से गायब हैं। साथ ही इस साल अभी तक तेज गेंदबाज ने एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2022 में खेला था और ये मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। वहीं भुवनेश्वर का आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ था, ये भी 2022 में खेला था। बस उसके बाद से भुवी की टीम इंडिया में वापसी नहीं हो रही है और अब ऐसा लग रहा है की उनका इंटरनेशनल करियर खत्म हो गया है।