Shardul Thakur (Photo Source: X/Twitter)
मुंबई के खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने रणजी ट्रॉफी 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। शार्दुल ठाकुर ने 105 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और 4 छक्कों की मदद से पहली पारी में 109 रन बनाए थे। शार्दुल ठाकुर ने गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट भी अपने नाम किया, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया।
मुंबई ने तमिलनाडु को एक इनिंग और 70 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। मुंबई के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करने के बाद भी शार्दुल ठाकुर को लगता है कि टीम इंडिया में उनकी वापसी अभी भी बहुत दूर है।
शतक बनाना एक बड़ी राहत की बात है- शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था, तब से ही वह टीम से बाहर चल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए शार्दुल ठाकुर का चयन नहीं हुआ। शार्दुल ठाकुर का कहना है कि टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद रणजी ट्रॉफी में शतक ने उन्हें एक राहत की सांस दी है।
शार्दुल ठाकुर का यह भी कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए टीम का ऐलान हो चुका है, और आईपीएल भी शुरू होने वाला है। जिसके चलते उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने के लिए इंतजार करना होगा।
शार्दुल ठाकुर ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन के खेल के बाद बात करते हुए कहा था, ‘मुझे लगता है कि इंटरनेशनल स्तर पर वापसी अभी दूर है क्योंकि पांचवें टेस्ट के लिए टीम की घोषणा हो चुकी है और इसके बाद, हम आईपीएल में जा रहे हैं इसलिए यह बहुत दूर है।’
तमिलनाडु के खिलाफ अपनी शतकीय पारी को लेकर बात करते हुए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा, ‘मैं इतना दूर तक नहीं सोच रहा हूं। लेकिन हां, शतक बनाना एक बड़ी राहत है और यह उस समय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।’