Mayank Agarwal (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया से कई बड़े खिलाड़ी अचानक से बाहर हो चुके हैं, जहां इस लिस्ट में बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का नाम भी आता है। एक समय अग्रवाल टीम इंडिया के लिए लगातार टेस्ट क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन गिरते प्रदर्शन के चलते उनकी टीम इंडिया से छुट्टी हो गई। वहीं अब उनकी वापसी मुश्किल लग रही है, उसके बाद भी इस बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं छोड़ी है।
दिलीप ट्रॉफी में चल गया मयंक अग्रवाल का बल्ला
भले ही बल्लेबाज मयंक अग्रवाल टीम इंडिया बाहर चल रहे हो, लेकिन ये खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में जमकर रन बना रहा है। हाल ही में खेले गए दिलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में मयंक अग्रवाल ने साउथ जोन से दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया था, ये दोनों ही अर्धशतक अग्रवाल ने नोर्थ जोन के खिलाफ लगाए थे। वहीं अब दिलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 12 जुलाई से खेला जाएगा, जो साउथ जोन और वेस्ट जोन के बीच होगा।
मयंक अग्रवाल भगवान से क्या मांग रहे हैं अब?
*दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के बाद अग्रवाल ने तस्वीर की शेयर।
*इस तस्वीर में मयंक अग्रवाल आसमान की तरफ देख रहे हैं।
*ऐसा लग रहा है की ये बल्लेबाज भगवान से कुछ मांग रहा है।
*वहीं कैप्शन में उन्होंने Positive Mindset की बात लिखी है।
शानदार कैप्शन के साथ ये तस्वीर पोस्ट की है अग्रवाल न
केएल राहुल के साथ बल्लेबाज ने लिए खाने के मजे
IPL 2023 में मयंक ने अपनी टीम को सिर्फ निराश ही किया
IPL 2022 तक मयंक अग्रवाल पंजाब टीम का हिस्सा थे, लेकिन फिर IPL 2023 के लिए SRH टीम ने इस खिलाड़ी को खरीद लिया। जहां SRH ने 8.25 करोड़ की रकम खर्च की थी इस खिलाड़ी पर, लेकिन अग्रवाल अपनी रकम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए और 10 मैच खेलते हुए अग्रवाल ने IPL 2023 में सिर्फ 270 रन ही बनाए। साथ ही इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 1 ही अर्धशतक निकला था, जिसके जश्न के दौरान भी वो भावुक हो गए थे।