Yuzvendra Chahal (Photo Source: Instagram)
जब भी Yuzvendra Chahal को समय मिलता है, वो अपने दोस्तों के साथ नजर आ जाते हैं। हर बार वो अपने दोस्तों के साथ घूमने निकल पड़ते हैं, इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा ही किया है और वहां से चहल ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की है।
हार नहीं मानी है Yuzvendra Chahal ने
भले ही Yuzvendra Chahal को अब टीम इंडिया से मौके नहीं मिल रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी इस स्पिनर ने हार नहीं मानी है। जहां चहल लगातार अपनी टीम हरियाणा से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, रेड बॉल के साथ वाइट बॉल क्रिकेट में भी उन्होंने दमदार प्रदर्शन किया था। साथ ही ही वो काउंटी क्रिकेट में भी कमाल का क्रिकेट खेल कर आए थे और अब देखना होगा की उनकी टीम इंडिया में वापसी कब होती है।
दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं इन दिनों Yuzvendra Chahal
*हाल ही में इंस्टाग्राम पर Yuzvendra Chahal ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं।
*जहां इन तस्वीरों में स्पिन गेंदबाज चहल नजर आए अपने कुछ दोस्तों के साथ में।
*इन दिनों अपने दोस्तों के साथ घूमने निकला ये टीम इंडिया का स्पिन गेंदबाज।
*कैप्शन में लिखा- The sky above, the earth below, and the peace within
Yuzvendra Chahal की इन नई तस्वीरों पर डालते हैं एक नजर
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
कुछ दिनों पहले उन्होंने पंत के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी
View this post on Instagram
A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)
फैन्स ने किया था पंजाब टीम को काफी Troll
हाल ही में IPL 2025 के लिए मेगा ऑक्शन हुए थे, इस मेगा ऑक्शन में पंजाब टीम ने पहले अय्यर को 26 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा और फिर टीम ने अर्शदीप को 18 करोड़ में अपने नाम किया। उसके कुछ देर बाद ही टीम ने युजी चहल को भी खरीद लिया था और उनके लिए भी टीम ने 18 करोड़ की रकम खर्च की। जिसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ फैन्स ने इस टीम Troll किया था और कहा था कि टीम ने चहल को इतनी ज्यादा रकम में खरीद कर गलती कर दी।