
Ishan Kishan (Image Credit- Instagram)
Ishan Kishan को टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है, लेकिन उसके बाद भी ये खिलाड़ी अपनी तैयारियों पर फोकस कर रहा है। घरेलू क्रिकेट खेलने के अलावा वो अपनी फिटनेस पर भी काम कर रहे हैं, जिसका नजारा ईशान के नए इंस्टा पोस्ट पर देखने को मिला है और वो पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।
हाल ही में शतक जड़ा है Ishan Kishan ने
टीम इंडिया से बाहर होने के बाद Ishan Kishan लगातार घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में ईशान ने एक बार फिर से खुद को साबित किया है। जहां ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी में शतक जड़ा है, बल्लेबाज का ये शतक Manipur के खिलाफ आया था और उन्होंने 78 गेंदों का सामना करते हुए 134 रन बनाए थे।
फिटनेस हो तो Ishan Kishan जैसी हो…
*विकेटकीपर-बल्लेबाज Ishan Kishan ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
*ईशान की ये नई तस्वीरें वर्क आउट के दौरान की है, उनके हाथ में थे डम्बल ।
*साथ ही इस दौरान ईशान को आ रहे थे काफी पसीने, दिखी उनके चेहरे पर मुस्कान।
*वहीं कुछ फैन्स ने कमेंट कर लिखा कि- भाई आप काफी ज्यादा क्यूट लग रहे हो।
Ishan Kishan का नया पोस्ट आपको भी पसंद आएगा
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)
इस साल एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला ईशान ने
जी हां, दूसरी ओर ईशान किशन ने इस साल एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, साथ ही अब वो BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं है। ईशान ने टीम इंडिया से अपना आखिरी मैच एक साल पहले खेला था, वो टी20 मैच था और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। उसके बाद वो अफ्रीका दौरे पर भी गए थे 2023 में, लेकिन निजी कारणों का हवाला देकर ईशान ने सीरीज को बीच में छोड़ दिया था और बस उसी के बाद से उनका BCCI से विवाद हो गया था। वैसे साल 2025 से IPL में ईशान अब मुंबई की जगह SRH टीम से खेलते हुए नजर आएंगे।
MI टीम से अलग होने बाद बल्लेबाज ने शेयर की थी ये रील
A post shared by Ishan Kishan (@ishankishan23)