Hanuma Vihari (Photo Source: Twitter)
WTC Final में मिली टीम इंडिया को हार के बाद खिलाड़ियों को काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ रही है। वहीं अब भारतीय टीम अपन अगला मुकाबला अगले महीने से खेलेगी। दरअसल 12 जुलाई से भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट मैच खेला जाएगा। हालांकि इस बीच घरेलू दिलीप ट्रॉफी 2023 के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।
बता दें इस ट्रॉफी के लिए लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहें खिलाड़ी हनुमा विहारी को कप्तान बनाया गया है। दरअसल उन्हें आईपीएल में भी किसी फ्रेंचाइजी द्वारा नहीं खरीदा गया था। लेकिन दिलीप ट्रॉफी के लिए उन्हें साउथ जोन का कप्तान बनाया गया है, जबकि इस टीम में वैसे भी खिलाड़ी मौजूद हैं जिन्होंने आईपीएल 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
साउथ जोन ने दिलीप ट्रॉफी के लिए हनुमा विहारी को बनाया कप्तान
बता दें 28 जून से बैंगलोर में शुरू हो रहें दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और इस मुकाबले के लिए हनुमा विहारी की लंबे समय बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी हुई है। इसके साथ ही मयंक अग्रवाल को इस टीम का उप- कप्तान बनाया गया है। वह आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।
वहीं गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी साई सुदर्शन भी दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन टीम के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं। साई सुदर्शन के अलावा इस टीम में और भी कई ऐसे खिलाड़ी नजर आने वाले हैं जिन्होंने आईपीएल का 16 वां सीजन खेला था।
बता दें तिलक वर्मा और विजयकुमार वैशाख भी साउथ जोन के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी वाशिंगटन सुन्दर भी दिलीप ट्रॉफी के लिए इस टीम का हिस्सा हैं। बता दें दिलीप ट्रॉफी की शुरुआत 28 जून से होगी और यह 15 जुलाई तक चलेगा।
दिलीप ट्रॉफी के लिए साउथ जोन का स्क्वॉड
हनुमा विहारी (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएस भरत, वॉशिंगटन सुंदर, तिलक वर्मा, साई सुदर्शन, वैशाख विजय कुमार, रिकी भुई, आर समर्थ, सचिन बेबी, साई किशोर, वी कवरेप्पा, प्रदोष रंजन पॉल, शशिकांत
और दर्शन मिशाल