BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे Samit Dravid? जानें बड़ा कारण

टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे Samit Dravid? जानें बड़ा कारण

टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी अंडर-19 वर्ल्ड कप नहीं खेल पाएंगे Samit Dravid? जानें बड़ा कारण

Samit Dravid (Photo Source: X/Twitter)

Samit Dravid Can’t Play U19 World Cup For India: पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ (Samit Dravid) का चयन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली एक दिवसीय और चार दिवसीय सीरीज के लिए 15 सदस्यीय अंडर-19 भारतीय टीम में हुआ है।

घरेलू क्रिकेट में समित लगातार अपने प्रदर्शन का लोहा मनवा रहे हैं। हालांकि, टीम इंडिया में चुने जाने के बाद भी समित द्रविड़ अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे। आइए आपको इसके पीछे का कारण बताते हैं।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के समय 20 साल होगी Samit Dravid की उम्र

समित द्रविड़ (Samit Dravid) अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में इसलिए नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि तब उनकी उम्र 20 साल से ज्यादा हो चुकी होगी। समित का जन्म 10 नवंबर, 2005 को हुआ था और वह अपने 19वें जन्मदिन से सिर्फ दो महीने दूर हैं। बता दें, ठीक ऐसा ही उनके पिता राहुल द्रविड़ के साथ भी हुआ था। जब 1992 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंडर-19 सीरीज में चुने जाने के बावजूद भी वह अंडर-19 वर्ल्ड कप 1998 में हिस्सा नहीं ले सके थे।

महाराज ट्रॉफी में मैसूर वॉरियर्स के लिए खेल रहे हैं समित

समित द्रविड़ (Samit Dravid) महाराज ट्रॉफी KSCA टी20 टूर्नामेंट में मैसूर वॉरियर्स का हिस्सा हैं। वह कर्नाटक अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिसने 2023-24 के सीजन में कूच बिहार ट्रॉफी जीती थी। उन्होंने टूर्नामेंट में 362 रन बनाए थे, और 16 विकेट भी लिए थे। समित ने लंकाशायर की टीम के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन XI का प्रतिनिधित्व भी किया था।

ऑस्ट्रेलिया-19 और भारत अंडर-19 टीम के बीच तीन वनडे मैच पुडुचेरी और दो चार दिवसीय मुकाबले चेन्नई में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज में मोहम्मद अमान टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं, चार दिवसीय मैचों में सोहम पटवर्धन कप्तानी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया-19 के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 स्क्वॉड

वनडे सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम– रुद्र पटेल, साहिल पारख, कार्तिकेय केपी, मोहम्मद अमान (कप्तान), किरण चोरमले, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पंगालिया (विकेटकीपर), समित द्रविड़, युद्धज गुहा, समर्थ एन, निखिल कुमार, चेतन शर्मा, हार्दिक राज, रोहित राज अवत, मोहम्मद एनान

चार-दिवसीय सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम- वैभव सूर्यवंशी, नित्य पांड्या, विहान मल्होत्रा (उपकप्तान), सोहम पटवर्धन (कप्तान), कार्तिकेय केपी, समित द्रविड़, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह पगलिया (विकेटकीपर), चेतन शर्मा, समर्थ एन, आदित्य रावत, निखिल कुमार, अनमोलजीत सिंह, आदित्य सिंह, मोहम्मद एनान

Exit mobile version