Site icon BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया में चल क्या रहा है, अनफिट Rohit Sharma तो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

टीम इंडिया में चल क्या रहा है, अनफिट Rohit Sharma तो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

टीम इंडिया में चल क्या रहा है, अनफिट Rohit Sharma तो शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं

Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)

हाल ही में Rohit Sharma से जुड़ी कुछ खबरें आई थी, जिसमें बताया गया था कि वो पूरी तरह फिट नहीं है और वो शायद ही न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले। लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आ गया है, जो कुछ और ही कहानी बता रहा है। साथ ही इस वीडियो को देखकर हिटमैन के फैन्स काफी खुश हो जाएंगे।

केएल राहुल ने भी दिया था Rohit Sharma को लेकर बयान

दूसरी ओर ICC ने एक वीडियो शेयर किया था, जहां इस वीडियो में केएल राहुल मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए नजर आ रहे थे और इस दौरान उनसे Rohit Sharma की फिटनेस पर सवाल किया गया। जिसपर राहुल ने कहा कि- देखिए फिटेनस के हिसाब से मुझे कुछ ज्यादा पता नही है, जितना मुझे पता है उस हिसाब से सब सही है। आगे ने राहुल बोले कि- फिलहाल ये टेंशन नहीं है कि कोई गेम मिस करेगा, सब जिम आए थे और ट्रेनिंग कर रहे हैं। थोड़े बहुत Concern हैं, लेकिन हां ज्यादा कुछ नहीं है।

Unfit होने की खबरों के बीच Rohit Sharma ने नेट्स में दिखाया दम

*Unfit होने की खबरों के बीच कप्तान Rohit Sharma का एक वीडियो आया सामने।
*ICC ने शेयर किया है ये वीडियो, जिसमें हिटमैन बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखे।
*इस दौरान रोहित ने शमी के खिलाफ खेले नेट्स में कई सारे कमाल के शॉट्स।
*रोहित किसी भी तरह नहीं नजर आए अनफिट, शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकते हैं।

Rohit Sharma का ये वाला अभ्यास वीडियो आया है सामने

एक नजर डालते हैं केएल राहुल के बयान पर भी

कीवी टीम के खिलाड़ियों ने की थी रोहित शर्मा की तारीफ

टीम इंडिया 2 मार्च के दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच खेलने वाली है चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में, लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए नजर आए थे। जहां एक वीडियो में Devon Conway ने रोहित के लिए कहा था कि- वो भी एक ग्रेट खिलाड़ी हैं। वहीं स्पिन गेंदबाज Mitchell Santner ने रोहित के लिए बोला था कि- वो वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं और रोहित इसे सालों से साबित भी कर रहे है, साथ ही वो काफी Chill रहते हैं और आगे से टीम को लीड करते हैं।

Exit mobile version