Jitesh Sharma And Rahul Dravid (Photo Source: Twitter)
आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स के खिलाड़ी जितेश शर्मा का परफॉरमेंस काफी शानदार रहा था। उन्होंने इस सीजन अपनी टीम के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली। वहीं अब जितेश शर्मा एशियन गेम्स में भी भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। बता दें उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने सिलेक्शन को लेकर बात की।
दरअसल जितेश शर्मा ने बताया कि, उन्हें टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ से जरुरी सलाह मिली। द्रविड़ ने उनसे कहा कि आप जिस तरह से बल्लेबाजी करते आएं हैं। वैसे ही आगे भी जारी रखें। हमें ऐसे खिलाड़ी की जरूरत है जो बल्लेबाजी में पांचवें या छठे क्रम पर आकर बेहतरीन बल्लेबाजी कर सके।
जब कुछ महीने पहले घरेलू सत्र के दौरान मेरा चयन हुआ था तो मेरी राहुल सर से चर्चा हुई थी- जितेश शर्मा
बता दें News18 से बातचीत करते हुए जितेश शर्मा ने कहा कि, हां, जब कुछ महीने पहले घरेलू सत्र के दौरान मेरा चयन हुआ था तो मेरी राहुल सर से चर्चा हुई थी। उन्होंने मुझसे कहा था कि, जैसी बल्लेबाजी आप कर रहे हों, वैसे ही करते रहो। यही देख रहे हैं हम भविष्य के लिए। हमें ऐसे ही खिलाड़ी चाहिए इस पोजीशन के लिए।
बता दें कि आईपीएल 2023 के दौरान जितेश शर्मा ने पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका निभाई। उन्होंने 14 पारियों में 23.76 की औसत और 156.06 की स्ट्राइक रेट से 309 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था। अपने करियर में अब तक खेले 90 टी20 मैचों में उन्होंने 29.11 की औसत से 2096 रन बनाए हैं, जिसमें क्रमशः एक शतक और नौ अर्द्धशतक भी शामिल हैं।
वहीं अगर एशियाई खेलों की बात करें तो इसका आयोजन 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होगा। बता दें कि भारत पहली बार इन खेलों में अपनी क्रिकेट टीम भेजेगा। एशियाई खेलों में पुरुषों के क्रिकेट मैच 28 सितंबर से शुरू होंगे। वहीं इस मुकाबले के लिए जितेश शर्मा काफी उत्साहित हैं और इस टूर्नामेंट में वह बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे हैं।
यहां पढ़ें: IRE vs IND 2023: एक बार फिर आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे Rahul Dravid! वर्ल्ड कप 2023 के लिए BCCI बना रहा है खास योजना