(Image Credit- Instagram)
इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले, सोशल मीडिया से लेकर मैदान तक Sarfaraz Khan को लेकर बात हो रही है। हर फैन इस खिलाड़ी के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा है, तो दूसरी अभ्यास सत्र के दौरान सरफराज का जोश देखने लायक था। इस बीच अब सूर्यकुमार यादव ने भी इस खिलाड़ी को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
Sarfaraz Khan के पिता का वीडियो सामने आया था
दूसरी ओर जैसे ही Sarfaraz Khan का टीम इंडिया में चयन हुआ, वैसे ही उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। साथ ही बल्लेबाज के पिता का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वो BCCI और मुंबई क्रिकेट संघ का शुक्रिया अदा कर रहे थे। वैसे इस साल ये खिलाड़ी IPL खेलते हुए नजर नहीं आएगा और किसी भी टीम ने सरफराज को मिनी ऑक्शन में नहीं खरीदा था।
सूर्यकुमार यादव ने दे डाली Sarfaraz Khan को चेतावनी
*Sarfaraz Khan ने अभ्यास सत्र से कुछ तस्वीरें की इंस्टा पर पोस्ट।
*पोस्ट पर सूर्यकुमार यादव ने किया कमेंट, जो MS Dhoni फिल्म से जुड़ा है।
*SKY ने लिखा- ड्यूटी के बाद रोज प्रैक्टिस, जितना ड्यूटी उतना प्रैक्टिस, करेगा।
*अब तेजी से वायरल हो रहा है SKY का ये शानदार कमेंट।
Sarfaraz Khan के इस पोस्ट पर किया सूर्यकुमार यादव ने कमेंट
A post shared by SARFARAZ KHAN (@sarfarazkhan97)
टीम इंडिया के अभ्यास सत्र की तस्वीरों पर भी डालते हैं नजर
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
खुद कहां गायब हैं सूर्यकुमार यादव?
दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव काफी समय से क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, जिसका कारण है उनको लगी चोट और इस चोट की सर्जरी उन्होंने हाल ही में कराई है। इस सर्जरी के लिए वो जर्मनी गए थे और अब SKY की क्रिकेट में वापसी IPL के जरिए होगी। दूसरी ओर इस बार का IPL थोड़ा जल्दी शुरू होगा, जिसका कारण है जून महीने में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप। वहीं टीम इंडिया के ग्रुप में आयरलैंड, पाकिस्तान, USA और कनाडा जैसी कमजोर टीमें हैं टी20 वर्ल्ड कप में।