Sanju And Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
जैसे ही एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, वैसे ही संजू सैमसन के फैन्स का गुस्सा फूट पड़ था। जहां एक बार फिर से इस खिलाड़ी का चयन प्रमुख टीम में नहीं हुआ है, लेकिन उसके बाद भी संजू की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है और वो अपनी मेहनत करने में लगे हुए हैं।
पंत के ना होते हुए संजू सैमसन को मिले मौके
दूसरी ओर ऋषभ पंत सड़क हादसे में चोटिल होने के बाद से 8 महीने से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में संजू सैमसन को वनडे और टी20 में टीम इंडिया की तरफ से लगातार मौके मिले हैं। कई मौकों पर संजू ने खुद को बल्ले से साबित भी किया, लेकिन फिर वो उन पारियों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए।
अब कोई नहीं रहता है संजू सैमसन के साथ!
*एशिया कप के लिए संजू सैमसन नहीं है भारत की प्रमुख टीम का हिस्सा।
*संजू एशिया कप 2023 में टीम इंडिया के साथ बतौर रिजर्व खिलाड़ी जा रहे हैं।
*दूसरी ओर इस खिलाड़ी ने लगाई थी हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर।
*तस्वीर में संजू थे अकेले, अब काफी कम दिखते हैं सैमसन साथी खिलाड़ियों के साथ।
संजू सैमसन ने हाल ही में लगाई की थी ये इंस्टा स्टोरी
आज वाइफ के साथ ये तस्वीर शेयर की है बल्लेबाज ने
A post shared by Charu (@charulatha_remesh)
टीम इंडिया को एशिया कप से पहले लगा झटका
दूसरी ओर एशिया कप 2023 का आगाज कल यानी की 30 अगस्त से हो रहा है, वहीं टीम इंडिया अपना पहला मैच 2 सितम्बर को पाकिस्तान से खेलेगी। लेकिन आज टीम इंडिया के लिए एक अच्छी खबर नहीं आई है, जहां बल्लेबाज केएल राहुल एशिया कप के पहले 2 मैचों से बाहर हो गए हैं। इससे पहले राहुल 1 मई 2023 को IPL खेलते हुए चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई थी और फिर वो NCA में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे थे। अब राहुल का पहले 2 मैचों के लिए बाहर होना भारतीय टीम के लिए नई टेंशन हो गई है।