Team India (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया के लिए अब वर्ल्ड कप 2023 की हार पुरानी हो गई है, जिसके बाद सभी खिलाड़ी इस हार से आगे बढ़ गए हैं। ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में हार का स्वाद चखाने के बाद अब, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे पहले टी20 सीरीज खेलनी है। साथ ही टीम के लिए ये दौरा काफी लंबा होने वाला है, जिसकी तैयारी अब टीम ने शुरू कर दी है और अफ्रीका से पहली तस्वीर सामने आई है।
राहुल द्रविड़ फिर से जुड़ गए हैं टीम के साथ
वहीं टीम इंडिया के कोच यानी की राहुल द्रविड़ का करार भी वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया था, लेकिन बोर्ड ने उन्हें फिर से कोचिंग के लिए मना लिया था। जिसके बाद इस दौरे के साथ ही द्रविड़ भी टीम के साथ फिर जुड़ गए हैं, वहीं भारतीय टीम ने द्रविड़ की कोचिंग में कई टूर्नामेंट जीते हैं और WTC फाइनल सहित वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला है। ऐसे में बोर्ड की कोच के तौर पर द्रविड़ ही पहली पसंद थे और बाकी के कोचिंग स्टाफ का भी करार बढ़ दिया गया है।
मिशन ‘साउथ अफ्रीका’ नहीं होगा टीम इंडिया के लिए आसान
*टीम इंडिया का 10 तारीख से शुरू होगा साउथ अफ्रीका का दौरा।
*10 तारीख को दोनों टीमों के बीच खेला जाएगा पहला टी20 मैच।
*डरबन में होने वाले इस मुकाबले की भारतीय टीम ने शुरू की तैयारी।
*टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर खिलाड़ियों और कोच की तस्वीर हुई पोस्ट।
टीम इंडिया की ये तस्वीर आई है सामने
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
यशस्वी डरबन में पूरे मजे ले रहे हैं
A post shared by Yashasvi Jaiswal (@yashasvijaiswal28)
इस दौरे पर कितने मुकाबले होंगे?
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सबसे पहले टी20 सीरीज होगी, दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैच खेले जाएंगे और इस सीरीज के लिए SKY टीम के कप्तान होंगे। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज होगी और उसकी कप्तानी केएल राहुल करेंगे, वहीं आखिरी में दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज में टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे। जो इस समय ब्रेक पर हैं और विराट की भी टेस्ट सीरीज के जरिए वापसी होगी।