
Rohit Sharma (Photo Source: Getty Images)
प्रसिद्ध ज्योतिष ग्रीनस्टोन लोबो ने यह भविष्यवाणी की है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत जरूर दर्ज करेगी। यह मुकाबला 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। ग्रीनस्टोन लोबो ने कहा है कि रोहित शर्मा की राशि फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी लियोनेल मेसी की तरह ही है और दोनों एक ही साल में पैदा हुए हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जीत दर्ज की थी। यह मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा पहले कप्तान बन गए थे, जिन्होंने आईसीसी के सभी टूर्नामेंट के सभी फॉर्मेट के फाइनल में अपनी जगह बनाई। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के रनर अप के रूप में फिनिश किया था, जबकि 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी अपनी जगह बनाई थी।
टाइम्स ऑफ़ इंडिया पर बात करते हुए प्रसिद्ध ज्योतिष लोबो ने कहा कि, ‘मैंने हमेशा यह बात कही है कि रोहित शर्मा का राशिफल फुटबॉल के लियोनेल मेसी की तरह ही है। दोनों ही एक ही साल में पैदा हुए हैं और दोनों में काफी हद तक समानता है। लियोनेल मेसी ने कप्तान के रूप में वर्ल्ड कप जीता था, क्योंकि बार्सिलोना के जब वह कप्तान थे तब उन्होंने कोई भी ट्रॉफी नहीं जीती थी। यही नहीं लियोनेल मेसी ने दो कोपा अमेरिका टाइटल भी जीते हैं।’
रोहित शर्मा को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
प्रसिद्ध ज्योतिष ने आगे कहा कि, ‘रोहित शर्मा ने भी कप्तान के रूप में टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम कर लिया है और उनका राशिफल एक और आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए काफी मजबूत है। मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी मैच को जरूर अपने नाम करेंगे।’
टीम इंडिया ने अभी तक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कमाल का प्रदर्शन किया है और तमाम फैंस का दिल जीता है। यह देखना बेहद जरूरी होगा कि टीम इंडिया फाइनल में कैसा प्रदर्शन करती है। इन दोनों टीमों के बीच खेले गए अंतिम लीग मैच को टीम इंडिया ने अपने नाम किया था। भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उनके सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है और आगामी मैच में भी उन्हें अपनी छाप छोड़ते हुए देखा जा सकता है।