Skip to main content

ताजा खबर

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, हेड कोच गंभीर ने बीच में छोड़ा ऑस्ट्रेलिया का दौरा, बड़ी वजह आई सामने

Gautam Gambhir (Photo Source: X)

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ‘फैमली इमरजेंसी’ के कारण ऑस्ट्रेलिया से वापस भारत लॉयट आ गए हैं। हालांकि, गंभीर 6 दिसंबर से शुरू होने वाले पिंक बॉल टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में टीम में फिर से शामिल होंगे। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत दमदार अंदाज में की और पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला जीत लिया।

भारतीय टीम सीरीज में 1-0 से आगे है और अब दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो गौतम गंभीर फैमिली इमरजेंसी के कारण ऑस्ट्रेलिया से भारत आ रहे हैं। हालांकि, एडिलेड में पिंक बॉल से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले वे फिर से ऑस्ट्रेलिया पहुंच जाएंगे।

दूसरे टेस्ट से पहले कैनबेरा जाएगी टीम इंडिया

दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम बुधवार को कैनबरा जाएगी, जहां उन्हें दो दिवसीय पिंक बॉल अभ्यास मैच खेलना है। हालांकि, गौतम गंभीर इस अभ्यास मैच के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे। अभ्यास मैच शनिवार से शुरू होने वाला है। फिलहाल भारतीय टीम एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट की तैयारी कर रही है। दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी और भारतीय बल्लेबाजी के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है।

BCCI के सूत्र ने गोपनीयता के आधार पर कहा कि, “हां, गंभीर एक फैमिली इमरजेंसी के कारण भारत वापस अपने घर चले गए हैं। ऐसा लगता है कि उनके परिवार में किसी को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या है। हालांकि, वह एडिलेड में दूसरे टेस्ट (गुलाबी गेंद) टेस्ट से तीन दिन पहले 3 दिसंबर को ऑस्ट्रेलिया वापस आ जाएंगे।

भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 295 रन से हरा दिया है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में कंगारू टीम 238 रन पर सिमट गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 104 रन पर सिमट गई। भारत को पहली पारी के आधार पर 46 रन की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी भारत ने छह विकेट पर 487 रन बनाकर घोषित कर दी थी और कुछ बढ़त 533 रन की हासिल की थी।

আরো ताजा खबर

मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाकर Steve Smith ने रचा इतिहास, भारत के खिलाफ बनाया ये महा-रिकॉर्ड

Steve Smith (Photo Source: Getty Images)ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार दूसरी शतक जड़ दिया है। इसी के साथ उन्होंने भारत के खिलाफ एक महा-रिकॉर्ड...

मेलबर्न टेस्ट में चार छक्के लगाते ही रोहित बन जाएंगे सिक्सर किंग, तोड़ेंगे सहवाग का ये बड़ा रिकॉर्ड

Rohit Sharma (Photo Source: X)मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जब भारत अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरेगा तो रोहित शर्मा अपने रिकॉर्ड...

मेलबर्न में हाथ पर काली पट्टी बांधकर क्यों उतरे भारतीय खिलाड़ी? वजह जानकर आप भी करेंगे सैल्यूट

Team India (Photo Source: X)गुरुवार 26 दिसंबर की रात को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया। अपने समय के महान अर्थशास्त्री और दो बार देश के...

कोहली-कोंस्टास विवाद पर इरफान पठान का बड़ा रिएक्शन, कहा- आक्रामकता दिखाए, लेकिन किसी खिलाड़ी को टच नहीं कर सकते

Irfan Pathan. (Photo Source: Facebook)ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चौथा टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम...