BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया को मैच ना जीताने का बहुत गम है Shivam Dube को, सोशल मीडिया पर शेयर किए जज्बात

Shivam Dube (Image Credit- Instagram)

कई सालों बाद Shivam Dube ने टीम इंडिया से फिर वनडे मैच खेला है, जहां ये मैच श्रीलंका के खिलाफ था। साथ इस दौरान दुबे ने भारतीय टीम को ये मैच जीताने की काफी कोशिश की, लेकिन आखिर में वो फेल हो गए औ ये मैच टाई रहा। जिसके बाद दुबे ने सोशल मीडिया पर इस मैच को लेकर अपने जज्बात शेयर किए हैं और पोस्ट काफी वायरल हो रहा है।

Shivam Dube को वनडे क्रिकेट में कितने समय बाद मिला मौका?

वैसे तो Shivam Dube ने टीम इंडिया से साल 2019 में डेब्यू किया था बतौर ऑलराउंडर, लेकिन कुछ ही समय बाद वो टीम से बाहर भी हो गए थे। ऐसे में कुछ समय पहले ही दुबे की टीम इंडिया में वापसी हुई है, वहीं उनको लगातार टी20 प्रारूप में ही मौके मिल रहे थे। लंबे समय बाद उन्होंने वनडे टीम में चुना गया था, दुबे ने अपना वनडे डेब्यू साल 2019 में किया था और अब श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने कई सालों बाद वनडे मैच खेला है जो उनके करियर का दूसरा वनजे मैच है औ ये मैच उन्होंने करीब 50 महीने बाद खेला है।

अरे Shivam Dube तो गम में डूब गए

*आखिर तक टीम इंडिया को जीताने लिए 22 गज पर डटे हुए थे Shivam Dube
*25 रन बनाए थे दुबे ने, लेकिन फिर उसके बाद भी वो टीम को नहीं जीता पाए।
*जिसके बाद कुछ तस्वीरों के साथ दुबे ने सोशल मीडिया इमोशनल पोस्ट किया शेयर।
*कैप्शन में लिखा- मैच का ये नतीजा हम नहीं चाहते थे, लेकिन हम आखिर तक लड़े।

ये पोस्ट शेयर किया है Shivam Dube ने मैच के बाद

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

टीम इंडिया के हाथ में थी जीत और फिर…

जी हां, श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के हाथ में जीत थी, सभी को लग रहा था कि ये मैच आसानी से रोहित की सेना अपने नाम कर लेगी। साथ ही टीम इंडिया को फिर 5 रनों की दरकार थी 18 गेंदों पर, इस दौरान दुबे ने चौका भी लगाया। लेकिन फिर सबसे पहले दुबे का विकेट गिरा और उनके बाद अर्शदीप आउट हो गए, जिसके बाद टीम इंडिया ऑलआउट हो गई और लंका की तरह भारतीय टीम ने 230 रन बनाए। वहीं मैच टाई होने का गम टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर नजर आ रहा था।

सभी के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sri Lanka Cricket (@officialslc)

Exit mobile version