Skip to main content

ताजा खबर

टीम इंडिया को मिल गया दूसरा सूर्यकुमार यादव, IPL 2024 में गेंदबाजों को नानी याद दिला रहा 22 साल यह खिलाड़ी

Riyan Parag. (Image Source: IPL X)

राजस्थान रॉयल्स (RR) के युवा क्रिकेटर रियान पराग (Riyan Parag) को लेकर टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बड़ी बात कह दी है। उन्होंने रियान पराग की तुलना मुंबई इंडियंस के दिग्गज और ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ की है। शेन बॉन्ड ने कहा कि रियान पराग की ही तरह सूर्यकुमार यादव भी इसी तरह मुंबई इंडियंस टीम में आए थे। दरअसल, रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार नाबाद 54 रन बनाए। सभी बल्लेबाजों के फेल होने के बावजूद इस युवा खिलाड़ी ने क्रीज पर पैर जमाए रखे और लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी शानदार पारी से टीम को छह विकेट से जीत दर्ज करने में मदद की।

असम के इस क्रिकेटर के ऐसे प्रदर्शन के बाद, शेन बॉन्ड ने कहा कि पराग ने उन्हें युवा सूर्यकुमार यादव की याद दिला दी, जो साल 2011 में मुंबई इंडियंस में शामिल हुए थे। इसके अलावा, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने 22 वर्षीय इस खिलाड़ी को एक बेहद ही टैलेंटेड खिलाड़ी के रूप में वर्णित किया। पराग ने घरेलू टूर्नामेंट में जो फॉर्म हासिल की थी उसी दमखम से उन्होंने इस सीजन टीम के लिए रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल में अपना शानदार फॉर्म दिखाया है और न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना ​​है कि उन्हें नंबर 4 पर प्रमोट करना राजस्थान के लिए काफी किफायती है।

इस सीजन फिलहाल ऑरेंज कैप होल्डर हैं रियान पराग 

रियान पराग ने मुंबई इंडियंस के घर वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतक लगाकर राजस्थान रॉयल्स को जीत दिलाई। उन्होंने 39 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही रियान पराग इस सीजन अब सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अभी तक 3 मैचों में 181 रन बनाए हैं और इस दौरान दो अर्धशतक लगा चुके हैं। ऑरैंज कैप इस वक्त उनके ही पास है।

रियान पराग को लेकर शेन बॉन्ड ने कही हैं ये सारी बातें-

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान RR के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने रियान पराग को लेकर कहा,

“रियान पराग मुझे थोड़ा बहुत सूर्यकुमार यादव की याद दिलाते हैं। वो भी इसी तरह कुछ साल पहले मुंबई इंडियंस टीम में आए थे। रियान पराग भी ऐसे ही हैं और उनके पास जबरदस्त टैलेंट है। एक क्रिकेटर के तौर पर वो काफी मैच्योर हो गए हैं, जबकि उनकी उम्र अभी सिर्फ 22 साल ही है।”

”उसका घरेलू सत्र शानदार रहा है, जाहिर तौर पर ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करते हुए। हमने आवेश खान को देवदत्त की जगह ट्रेड किया, ऐसा इसलिए क्योंकि रियान को उस स्थिति में लाना था जिससे अब बेहतर ढंग से क्रिकेट खेल सके।”

“टिम डेविड, डेव मिलर्स… ये उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलते हैं। रियान को कई वर्षों से यह कार्य सौंपा गया है। वह अभी भी बहुत युवा है, लेकिन उसके पास अब अनुभव का खजाना है। हमें उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन मिल रहा है। राजस्थान ने जो निवेश किया है, उसका फल मिलना शुरू हो गया है। देखना दिलचस्प होगा कि, आखिर वह हमारे लिए और क्या खेल दिखाएंगे।”

আরো ताजा खबर

CT 2025: BCB को बेसब्री से इंतजार, जल्द आए शाकिब अल हसन के गेंदबाजी टेस्ट का रिजल्ट, कहीं…

Shakib Al Hasan (Photo Source: X/Twitter)बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें...

चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेलेंगे पैट कमिंस..! ऑस्ट्रेलियाई चीफ सिलेक्टर के इस बयान ने मचाई हलचल

Pat Cummins (Photo Source: X)चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल...

BGT 2024-25: एलन बॉर्डर के साथ सुनील गावस्कर को भी ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में शामिल किया जाना चाहिए था: माइकल क्लार्क

Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter X)पूर्व खिलाड़ी माइकल क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को इस बात के लिए जमकर फटकार लगाई है कि आखिर क्यों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में सुनील गावस्कर...

OMG! BGT में ज्यादा मौके ना मिलने से निराश Dhruv Jurel ये क्या पोस्ट शेयर कर डाला

Dhruv Jurel (Image Credit- Instagram)Dhruv Jurel को टेस्ट प्रारूप में अचानक चुना गया था, ऐसे में इस खिलाड़ी ने टीम इंडिया की जर्सी में खुद को साबित भी कर दिखाया।...