Rinku Singh (Image Credit- Instagram)
इस समय टी20 क्रिकेट में हर जगह रिंकू सिंह के नाम की गूंज है, साथ ही इस बल्लेबाज का बल्ला हर मैच में हल्ला मैचा रहा है। अफ्रीका के खिलाफ हुए दूसरे टी20 मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसके बाद फैन्स की उम्मीदें इस खिलाड़ी से हर मैच के साथ हाई होती जा रही है और टी20 वर्ल्ड कप को लेकर फैन्स सपने देखने लगे हैं।
बल्लेबाज ने साबित किया खुद का टैलेंट
इस साल IPL में रिंकू सिंह ने गुजरात के खिलाफ यश दयाल की 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के मारे थे और सनसनी मचा दी थी । जिसके बाद उनकी टीम इंडिया में एंट्री हुई थी, लेकिन लोगों लग रहा था कि वो 5 छक्के महज तुक्के थे। लेकिन रिंकू ने सभी को गलत साबित करते हुए टीम इंडिया से हर मैच में शानदार प्रदर्शन किया और दिखा दिया की उनमें सच में टैलेंट हैं और वो लंबे रेस के घोड़े हैं।
रिंकू सिंह को रोकना अब काफी मुश्किल हो गया है
*साउथ अफ्रीका की पिच पर भी देखने को मिला कल रिंकू सिंह का जलवा।
*जहां इस बल्लेबाज ने अफ्रीका की तेज पिच पर लगा दिया अर्धशतक।
*लगातार शानदार प्रदर्शन कर टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की कर रहे हैं रिंकू।
*अगले साल 2024 में IPL के बाद खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप।
कल के मैच से रिंकू सिंह की एक तस्वीर
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
टीम इंडिया के खाते में आई हार
दूसरी ओर इस दौरे पर टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहले 3 टी20 मैच हैं, जिसमें से पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। जिसके बाद कल दूसरा टी20 मैच खेला गया था, जिसमें भी बारिश ने बार-बार खलल डाला। लेकिन उसके बाद भी मुकाबला पूरा खेला गया, जिसमें भारतीय टीम को हार मिली। वहीं टीम इंडिया की तरफ से रिंकू के अलावा कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी शतक जड़ा, लेकिन अफ्रीका टीम की तेज बल्लेबाजी ने पूरा मुकाबला पलट दिया।
कुछ इस प्रकार था कल के मैच का स्कोर कार्ड
View this post on Instagram
A post shared by Team India (@indiancricketteam)