(Image Credit-Instagram)
New Zealand टीम ने इतिहास रचते हुए टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में मात दी है, जिसके बाद कीवी टीम का जश्न देखने लायक था। इस दौरान हर खिलाड़ी पूरे उत्साह के साथ उछल-कूद कर रहा था, दूसरी ओर अब न्यूजीलैंड के Prime Minister भी इस जीत से काफी ज्यादा खुश हैं और उन्होंने टीम के लिए खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है।
अब बस खेला जाना है आखिरी टेस्ट मैच
टीम इंडिया और New Zealand के बीच कुल 3 टेस्ट मैचों की सीरीज है, जिसके 2 लगातार मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। वहीं अब सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है, जो 1 तारीख से होगा और ये मैच मुंबई में खेला जाएगा। वहीं लगातार 2 हार के बाद से टीम इंडिया के लिए WTC के फाइनल में पहुंचने का सफर मुश्किल हो गया है।
New Zealand के Prime Minister अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं
*New Zealand के Prime Minister ने अपनी टीम के लिए शेयर की खास इंस्टा स्टोरी।
*पुणे टेस्ट मैच जीतने के बाद Christopher Luxon ने लगाई कीवी टीम के लिए इंस्टा स्टोरी।
*टीम की तस्वीर के साथ PM ने लिखा-मशहूर और ऐतिहासिक सीरीज जीत पर बधाई।
*अब Christopher Luxon की ये इंस्टा स्टोरी हो रही है तेजी से वायरल।
जीत के बाद New Zealand के Prime Minister की इंस्टा स्टोरी
New Zealand PM congratulating Kiwis on a historic win. pic.twitter.com/BGKbXBM08O
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 26, 2024
ड्रेसिंग रूम से कीवी खिलाड़ियों की ये तस्वीर आई है सामने
A post shared by BLACKCAPS (@blackcapsnz)
कप्तान रोहित क्या बोले इस हार के बाद?
पुणे टेस्ट मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने 12 साल बाद भारत में सीरीज हारने को लेकर बयान दिया, जो अब काफी वायरल हो रहा है। रोहित ने अपने बयान में कहा कि- हमने सिर्फ दो मैच गंवाए हैं, हमने भारत में काफी मैच जीते हैं जहां खराब पिचों पर बल्लेबाजों ने अच्छा खेला हैं, हम उस पर फोकस क्यों नहीं कर रहे। ये पहली बार है जब हम ढेर हुए हैं, 12 साल में एक बार तो हो जाता है यार। आपको बता दे कि रोहित बल्लेबाजी में सुपर फ्लॉप रहे हैं दोनों टेस्ट मैचों में, ऐसा ही कुछ हाल बल्लेबाज विराट कोहली का भी रहा।