SKY And Bumrah (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया कुछ ही दिनों में मिशन टी20 वर्ल्ड कप का आगाज करेगी, जिसे लेकर खिलाड़ियों का अभ्यास भी शुरू हो गया है। वहीं ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी IPL टीम से अलग होकर आ रहे हैं, ऐसे में MI टीम से जुड़े कुछ खिलाड़ी हद से ज्यादा खुश नजर आए और ये खुशी सोशल मीडिया के जरिए देखने को मिली थी।
टीम इंडिया के ग्रुप में कितनी टीमें हैं?
वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया के ग्रुप में चार टीमें और हैं, जहां इस लिस्ट में आयरलैंड, पाकिस्तान और यूएस के अलावा कनाडा है। भारतीय टीम का पहला मैच आयरलैंड से 5 जून को होगा, फिर 9 जून के दिन पाकिस्तान के खिलाफ रोहित की टीम का मैच होगा। फिर 12 जून को यूएस से और 15 जून के दिन टीम इंडिया कनाडा के खिलाफ मैच खेलेगी। वहीं इन सभी मैचों की टिकट काफी तेजी से बिक रही है।
MI टीम में कितने परेशान थे ये खिलाड़ी, टीम इंडिया से जुड़ते ही लौटी रौनक
*New York से बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और बुमराह ने खास पोस्ट किया शेयर।
*इन तस्वीरों में काफी खुश और वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित लग रहे हैं दोनों।
*IPL के दौरान दोनों का नहीं लगता था मन, रहते थे काफी ज्यादा उदास।
*रोहित के अलावा बुमराह-SKY को नहीं आ रहा था हार्दिक की कप्तानी में खेलना पसंद।
सूर्यकुमार यादव ने ये पोस्ट शेयर किया है सोशल मीडिया पर
A post shared by Surya Kumar Yadav (SKY) (@surya_14kumar)
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज बुमराह का पोस्ट भी देख लेते हैं
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
रोहित भी शायद अलग हो सकते हैं MI टीम से
जी हां, कई सालों बाद IPL 2024 में रोहित बतौर खिलाड़ी खेले थे, वहीं हार्दिक ने टीम की फ्लॉप कप्तानी की थी। ऐसे में अब खबर ये है कि अगले साल यानी की IPL 2025 में रोहित मुंबई टीम से अलग हो सकते हैं, साथ ही सूर्यकुमार यादव और जसप्रीत बुमराह भी हार्दिक की कप्तानी में मन लगाकर नहीं खेले थे। वैसे MI टीम ने आखिरी बार साल 2020 में खिताब जीता था, उसके बाद टीम लगातार संघर्ष करती नजर आई और कप्तान बदलने का भी कोई फायदा नहीं हुआ।