BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

टीम इंडिया के नए RockStar बनते जा रहे हैं रिंकू सिंह, टी20 के कहलाने लग जाएंगे किंग

टीम इंडिया के नए RockStar बनते जा रहे हैं रिंकू सिंह टी20 के कहलाने लग जाएंगे किंग

#image_title

Rinku Singh (Image Credit Instagram)

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया में एंट्री ली है, तब से ये युवा बल्लेबाज एक के बाद एक दमदार पारियां खेल रहा है। अपनी डेब्यू सीरीज में आयरलैंड के खिलाफ रिंकू मैन ऑफ द मैच बने थे, उसके बाद एशियन गेम्स में इस खिलाड़ी ने कमाल किया था। वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी रिंकू का बल्ला ऐसा चल रहा है कि, हर कोई उनका मुरीद हो गया है।

जमीन से जुड़े खिलाड़ी हैं रिंकू सिंह

जी हां, भले ही रिंकू सिंह को अब IPL में भारी रकम मिलती हो, साथ ही वो टीम इंडिया से भी खेलने लग हए हैं। लेकिन आज भी ये खिलाड़ी जमीन से जुड़ा है और अपना जीवन परिवार के साथ बेहद सादगी के साथ बिताता है। वहीं रिंकू ने अपने करियर में काफी परेशानियों का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।

रिंकू सिंह मैदान पर आते हैं और हर मैच में छा जाते हैं

*पहले टी20 मैच में जीत के हीरो थे बल्लेबाज रिंकू सिंह।
*कल के मैच में भी युवा बल्लेबाज ने खेली काफी तेज पारी।
*रिंकू ने 9 गेंदों पर ठोक दिए 31 रन, विरोधी गेंदबाजों के उड़े होश।
*पारी के दौरान उन्होंने लगाए 4 चौके और 2 छक्के भी।

कल के मैच में भी धमाका कर गया ये बल्लेबाज

View this post on Instagram

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

जीत के बाद रिंकू सिंह का सोशल मीडिया पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Rinku 🧿🇮🇳 (@rinkukumar12)

टीम इंडिया ने फिर लिखी जीत की कहानी

दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया ने लगातार दूसरी जीत की कहानी लिखी है, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम दूसरा टी20 मैच भी जीत गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर कुल 235 रन लगाए थे, इस दौरान जायसवाल, गायकवाड़ और ईशान किशन ने अर्धशतक अपने नाम किया था। वहीं टारगेट का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम सिर्फ 191 रन ही बना पाई, जिसके बाद 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 से आगे हो गई है और अब सीरीज का अगला मैच कल यानी की 28 तारीख को खेला जाएगा।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें 

Exit mobile version