Krunal Pandya (Photo Source: Instagram)
Krunal Pandya ने टीम इंडिया में बतौर ऑलराउंडर अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वो अपने भाई हार्दिक पांड्या की तरह लंबे समय तक इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी जगह बरकरार नहीं रख पाए। ऐसे में क्रुणाल फिर से टीम इंडिया में वापसी करने के मौके तलाश रहे हैं, साथ ही घरेलू क्रिकेट में अब ऑलराउंडर का बल्ला भी उनका पूरा साथ देते हुए नजर आ रहा है और टीम इंडिया में फिर से उनकी एंट्री हो सकती है।
आज सेमीफाइनल खेल रही है उनकी टीम
दूसरी ओर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में आज दूसरा सेमीफाइनल मैच असम और बड़ौदा के बीच खेला जा रहा है, जहां Baroda टीम की कप्तानी खुद Krunal Pandya कर रहे हैं। असम टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143 रन बनाए हैं, वहीं आज के मैच में क्रुणाल को गेंदबाजी में एक भी विकेट नहीं मिला है और उनकी टीम अब बल्लेबाजी करने उतर गई है। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले रियान पराग आज के मैच में फ्लॉप रहे।
Krunal Pandya का बल्ला मचा रहा है घरेलू क्रिकेट में हल्ला
*Krunal Pandya ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो किया है पोस्ट।
*वीडियो में पांड्या सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में कर रहे हैं बल्लेबाजी।
*SMAT में इस बार क्रुणाल ने 8 मैचों में बनाए हैं 270 रन।
*इस दौरान उन्होंने लगाए 3 अर्धशतक और लिए 6 विकेट।
ये वीडियो शेयर किया है Krunal Pandya ने इंस्टा पर
फिटनेस से जुड़े वीडियो शेयर करता रहता है ये खिलाड़ी
2 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है Krunal Pandya ने
जी हां, Krunal Pandya को टीम इंडिया से खेले कुल 2 साल हो गए हैं, जहां ये खिलाड़ी आखिरी बार टीम इंडिया के साथ श्रीलंका के दौरे पर गया था। जहां क्रुणाल ने साल 2021 जुलाई में भारतीय टीम से अपना आखिरी वनडे मैच और आखिरी टी20 मैच खेला था, बस उसके बाद उनकी टीम से छुट्टी हो गई। दूसरी ओर क्रुणाल IPL में LSG टीम से खेलते हैं और इस साल उन्होंने कुछ मैचों के लिए टीम की कप्तानी भी की थी।