Image Credit- Disney+Hotstar
मुंबई में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर छक्कों की बारिश की है आज श्रीलंका के खिलाफ, जिसके बाद ड्रेसिंग रूम में बैठा हर एक खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ काफी ज्यादा खुश था। जिसका नजारा मैच के बीच देखने को मिला, इस दौरान विराट कोहली सबसे ज्यादा मस्ती करते हुए दिख रहे थे कैमरे पर।
फिर से नहीं लगा विराट कोहली का शतक
जी हां, श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली गजब की लय में नजर आ रहे थे, ऐसा लग रहा था कि कोहली आज वनडे क्रिकेट का 49वां शतक लगा देंगे। लेकिन एक बार फिर से इस बल्लेबाज को निराशा हाथ लगी, जहां टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने 94 गेंदों में 88 रन बनाए और आउट हो गया। वहीं ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल भी शतक से चूक गए और उन्होंने 92 गेंदों पर 92 रन बनाए।
टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखी खुशी की लहर
*लंका के खिलाफ आज भारतीय बल्लेबाजों ने किया कमाल प्रदर्शन।
*इस दौरान टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में दिखे सभी काफी खुश।
*बल्लेबाज विराट कोहली कर रहे थे कोच द्रविड़ के साथ मस्ती।
*अब सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों की तस्वीरें।
ड्रेसिंग रूम में टीम इंडिया के कोच और विराट
Image Credit- Disney+Hotstar
अय्यर का भी बोला आज जमकर बल्ला
दूसरी ओर लगातार बल्लेबाजी में फेल हो रहे श्रेयस अय्यर का भी बल्ला आज जमकर चला, जहां इस खिलाड़ी ने छक्कों की बारिश करते हुए 56 गेंदों पर 82 रन बनाए। इस दौरान अय्यर ने 3 चौके लगाए और 6 छक्के भी मारे, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 357 बना डाले। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा आज के मैच में फेल रहे, हिटमैन 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए। साथ ही आज इस मुकाबले को देखने टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्पिन गेंदबाजी युजी चहल भी पहुंचे हैं अपनी वाइफ के साथ, तो आर अश्विन, रोहित शर्मा और केएल राहुल की वाइफ भी मुंबई में मुकाबला देखने पहुंची हैं।
श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी हमेशा याद रहेगी लंका टीम को
A post shared by ICC (@icc)