Suryakumar Yadav and Rohit Sharma (Pic Source-X)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 2023 अवार्ड को लेकर बड़ी घोषणा की है। बता दें, भारतीय टीम के ऐसे कई खिलाड़ी है जिनका प्रदर्शन 2023 सीजन में काफी अच्छा रहा था और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा सम्मानित किया गया।
आईसीसी पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर और टी20 टीम ऑफ़ द ईयर कैप सूर्यकुमार यादव को मिली। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन टी20 क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और वो इस समय आईसीसी टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पहले पायदान पर है। सूर्यकुमार यादव को इस कैप के साथ तस्वीर भी क्लिक करवाते हुए देखा गया। आईसीसी टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर की कैप भारतीय टीम के बेहतरीन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को मिली।
आईसीसी वनडे टीम ऑफ़ द ईयर कैप रोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल ने अपने नाम की। यही नहीं आईसीसी टी20 टीम ऑफ़ द ईयर की कैप भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने नाम की। इन सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन अलग-अलग फॉर्मेट में 2023 सीजन में काफी अच्छा रहा था।
आईसीसी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात की घोषणा की
फिलहाल भारतीय टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए USA पहुंच चुकी है। टीम ने आगामी टूर्नामेंट के लिए अभ्यास भी शुरू कर दिया है। आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे जबकि हार्दिक पांड्या को उपकप्तान नियुक्त किया गया है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 वेस्टइंडीज और USA में खेला जाएगा।
आगामी टूर्नामेंट को भारतीय टीम अपने नाम जरुर करना चाहेगी। हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 भी समाप्त हो चुका है और इस बेहतरीन टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से कई खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और तमाम लोगों का दिल जीता था। अब आगामी टूर्नामेंट में भी खिलाड़ी जबरदस्त प्रदर्शन करने को देखेंगे। भारतीय टीम इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलेगी।